
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में अपनी पार्टी की शक्ति दिखाने हेतु महारैली का आयोजन किया लेकिन यह आयोजन अब उन पर भारी भी पड़ सकता है क्योंकि उनकी रैली में भगदड़ मच जाने के कारण दो महिलाओं की मौत १ दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की सुचना मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार है इस रैली में उम्मीद से ज्यादा लोगों के पहुंचने के कारण भगदड़ मची और ये हादसा हो गया। मायावती ने आज राजधानी लखनऊ में काशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर महारैली का आयोजन हुआ था। फिलहाल इस रैली में मरने वालोंं के परिवार को सीएम अखिलेश यादव ने दो लाख मुआवजा देने का एलान किया है और घायलों का निशुल्क इलाज कराने की भी घोषणा की। कहा जा रहा है कि इस रैली में करीब 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे और जिनकी सुरक्षा के इंतजाम सुचारुरूप से नहीं हो पाए थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ, खैैर मौके पर हमारे जिला प्रशासन के अधिकारी ने कमान संभाली।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।