
इलाहाबाद. UP विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार को इलाहाबाद में मतदान के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया। दरअसल मतदान केंद्र पर एक दरोगा ने मतदान करने आए मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने को बाध्य किया। वहीं मतदाताओं पर सपा को वोट देने के लिए दबाव भी बनाया गया और कई मतदाताओं को इस दबाव के चलते सपा के पक्ष में मजबूरन वोट डालना पड़ा। ऐसे में इसकी जानकारी मिलते ही भाजपाईयों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे हालात बिगड़ते देख पुलिस के भी होश उड़ गये। पुलिस के बल प्रयोग करने पर जन आक्रोश भड़क गया और पथराव करना शुरू कर दिया। यह मामला इलाहाबाद की मेजा विधानसभा क्षेत्र में अतखरिया पोलिंग बूथ का है।
मेजा विधानसभा से बाहुबली करवरिया बंधुओ की बहू नीलम करवरिया चुनाव मैदान में हैं और आंकड़ों में जीत की सबसे प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में सपा प्रत्याशी का वहां से नीलम से पिछड़ता माना जा रहा है। इसी के मद्देनजर दरोगा द्वारा सपा के लिये जबरन वोट करवाने की करतूत से भाजपाई भड़क गये और ग्रामीणों के साथ मिलकर पथराव शुरू कर दिया। सपा की ओर से तैनात एजेंट पर आरोप है कि उसकी सह पर ही दारोगा ने यह खेल शुरू किया। गुंडागर्दी करते हुये उन वोटों को दबाव में लेकर अपने पक्ष में डाला जा रहा था जो लोग अभी तक मतदान करने नहीं आये थे। कई मतदाता जब मतदान करने पहुंचे तो उनके नाम का वोट पहले ही पड़ चुका था। जबकि निचली जाति के वोटों को एजेंट के माध्यम से सपा के पक्ष में जबरन दिलाया जाता रहा।
वहीं इस धांधली के चलते कुछ देर के लिये वोटिंग को रोकना पड़ा और ऐसे में बूथ पर भगदड़ की स्थिति बन गई। फिलहाल मौके पर अधिकारियों का जमावड़ा लगा है। भारी संख्या में पुलिस पीएसी और आरएफ के जवान हालात को नियंत्रित करने पहुंच चुके हैं। अधिकारी ग्रामीण और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया जिसके बाद मामला शांत होने पर मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।