लखनऊ. उ. प्र. विधानसभा चुनाव 2017 के चार चरण पूरे हो जाने के बाद अब चुनाव आयोग को इस बात का ध्यान आया है कि समाजवादी एंबुलेंस सेवा पर से समाजवादी शब्द को ढका जाए। चुनाव आयोग ने जे पीएस राठौर की शिकायत पर यह फैसला किया है। चुनाव आयोग ने निर्णय करते हुए कहा है कि समाजवादी स्वास्थ्य सेवा लिखी एंबुलेंस पर से समाजवादी शब्द को ढक दिया जाए और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
आपको बता दें कि उ. प्र. में 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहला चरण का मतदान यूपी में 11 फरवरी को हुआ था। इसके बाद दूसरा चरण 15 फरवरी तीसरा चरण 19 फरवरी चौथा चरण 24 फरवरी को संपन्न हो चुका है। अब 27 फरवरी को पांचवां 3 मार्च को छठां और 7 मार्च को सातवें चरण का चुनाव होना है। इसके बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।