उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व चेतावनी की अनदेखी करने वाले अपने मंत्रियों को उनकी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने के लिए अल्टिमेटम के साथ तीन दिन की महौलत दी है
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश में ताज पोशी के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को उनकी सपथ ग्रहण के तत्काल बाद उनकी संपत्ति का ब्यौरा मांगते हुए एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की थी लेकिन बताया जाता है कि अभी तक भी कुछ मंत्रियों ने इस मामले में हिलाहवाली का रूप बनाते हुए संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। शासन सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने आज फिर मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के नाम एक चिठ्टी जारी की है जिसमें उन्हे तीन दिन के अन्दर उनकी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दाखिल करने की अन्तिम चेतावनी दी है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।