होम खून से लिखे गए खत : आज़म खान

उत्तर प्रदेश

खून से लिखे गए खत : आज़म खान

खून से लिखे गए खत : आज़म खान

खून से लिखे गए खत : आज़म खान

लखनऊ : अखिलेश सरकार में मंत्री रहे रामपुर विधायक आजम खान और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच हमेशा नोकझोक होती रहती है। आरोप-प्रत्यारोप के चलते अब आजम खान की ओर से योगी को खून से लिखा खत भेजा गया है। ये खत आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने लिखा है।

खत में लिखा है कि जौहर यूनिवर्सिटी को भाजपा नेताओं ने हमेशा निशाना बनाया है। क्या आजम खां ने यूनिवर्सिटी बनाकर कोई गुनाह किया है जो यूनिवर्सिटी को राजनीति में घसीटा जा रहा है। खून से लिखे गए खत में फसाहत शानू ने कहा है कि मुझे बहुत दर्द के साथ खत लिखना पड़ रहा है। यह दर्द रामपुर के हालात का है। रामपुर लंबे अरसे से शिक्षा से दूर रहा है। इसी को समझते हुए आजम खां ने बच्चों के लिए यूनिवर्सिटी बनवाई है लेकिन भाजपा के लोग आए दिन यूनिवर्सिटी पर जुबानी हमले बोल रहे हैं जिससे उनका दिल दुखता है। शानू ने लिखा है कि नई सरकार को जो भी बदला लेना हो हमसे लिया जाए स्कूलों को निशाना ना बनाया जाए।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top