होम अख‍िलेश के पास गधे जैसा दिमाग भी नहीं है : लॉयन्स नायक गोपाल सिंह

उत्तर प्रदेश

अख‍िलेश के पास गधे जैसा दिमाग भी नहीं है : लॉयन्स नायक गोपाल सिंह

अख‍िलेश के पास गधे जैसा दिमाग भी नहीं है : लॉयन्स नायक गोपाल सिंह

अख‍िलेश के पास गधे जैसा दिमाग भी नहीं है :  लॉयन्स नायक गोपाल सिंह

लखनऊ : अखिलेश यादव के शहीदों के दिए गए बयान के बाद कि- यूपी मध्य प्रदेश के जवान ही क्यों शहीद होते हैं गुजरात के क्यों नहीं पर गुजरात के शहीदों की फैमिली ने यूपी के पूर्व सीएम के बयान की निंदा की है। उनका कहना है कि अखिलेश यादव का ये बयान पूरी तरह से गलत है। शहीद किसी राज्य का नहीं बल्कि देश का होता है। एक सैनिक जब यूनिफॉर्म पहनता है तो कोई गुजराती-मराठी नहीं होता। ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानाें से ही देश का बंटवारा होता है। वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई लड़ाई में शहीद हुए लॉयन्स नायक गोपाल सिंह भदौरिया के पिता मुनीम सिंह तो यहां तक कहते हैं अख‍िलेश गुजरात के गधों की बात करते हैं और अब उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके पास गधे जैसा दिमाग भी नहीं है। सैनिक गुजराती या मराठी नहीं होता...

DivyaBhaskar.कॉम ने गुजरात के कई शहीदों की फैमिली से बातचीत की। कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास कुपवाड़ा जिले में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए ऋषिकेश के पिता वल्लभभाई कहते हैं कल ये बात सुनकर बहुत दुख हुआ। एक पूर्व सीएम के मुंह से ऐसी बात शोभा नहीं देती है। एक सैनिक जब वर्दी में होता है तो वो गुजराती या मराठी नहीं होता वह देश के लिए शहीद होता है। गुजरात के सैकड़ों सैनिक सेना में भर्ती हुए हैं और शहीद भी। अगर अखिलेश को इस बारे में पता नहीं है तो पहले उन्हें किसी से पूछना चाहिए था फिर ऐसा स्टेटमेंट देना था।

ऋषिकेश की 54 साल की मां गीता रमाणी कहती हैं मैंने बेटे को जन्म दिया और भारत माता ने उसे पाला। कोई भी मां अपने बेटे को राज्य की सीमा के मुताबिक अलग नहीं कर सकती है। मैं अखिलेश को गुजरात के ऐसे जवानों का नाम गिना सकती हूं जो देश के लिए शहीद हुए हैं।

गुजरात से शहीद हुए जवानों
१. सिपाही मधुकर कदम 1968 (आतंकवादी से लड़ते हुए शहीद)
२. सिपाही विजय शांतिलाल मोजीद्रा 1993
३. सिपाही वसा जुसब ओघड 1994
४. सिपाही मिस्त्री जयेशकुमार घनश्यामभाई 1997
५. सवार शेख इस्माइल अब्दुल 1998
६. सिबाही छगनसिंह रायसिंह बारिया 1999
७. सिपाही डाभी मोहन मथुर 2002
८. लॉयन्सनायक खिलजी युसुफ अब्दुल 2004
९. हवलदार राठवा गोरधनभाई कलजीभाई 2004
१०.सिपाही मानसिंह राजदे गढवी 2004
११. सिपाही अरविंदभाई नाथाभाई पटेल 2005
१२. मेजर जोजी जोसेफ 2005
१३. हवलदार कोणी बलवंतसिंह वीरसिंह 2005
१४. सिपाही धरमवीर सिंह खेमसिंह शेखावत 2005
१५. गनर दिलीप पुरुषोत्तम नकुम 2005
१६. सवार चौधरी राजेश्वर विरसंगभाई 2007
१७. सवार अंबेश्वर राजधारी यादव 2008
१८.मेजर ऋषिकेश वी. रामाणी 2009 (सीमा पर आतंकवादी के सामने लड़ते हुए शहीद)
१९. सिपहा परमार महेशभाई भीखाभाई 2009
२०. गनर फलटनकर दिवाकर दादुराम 2009

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top