होम अब भारत बचाएगा पाकिस्तान का दिल

उत्तर प्रदेश

अब भारत बचाएगा पाकिस्तान का दिल

मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। इसका एक बार फिर परिचय भारत ने दिया है और अपने राह मे कांटे बिछाने वाले पाकिस्तान की राह पर फूल बिछाते हुए पाकिस्तानी मरीज रोहन सादिक को वीजा दे दिया है।

अब भारत बचाएगा पाकिस्तान का दिल

नोएडा : मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। इसका एक बार फिर परिचय भारत ने दिया है और अपने राह मे कांटे बिछाने वाले पाकिस्तान की राह पर फूल बिछाते हुए पाकिस्तानी मरीज रोहन सादिक को वीजा दे दिया है। जिससे उसके दिल का इलाज नोएडा के जेपी अस्पताल मे कराया जा सके। सोमवार देर शाम मरीज सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल पहुंच गया जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है मंगलवार को रोहन सादिक का ऑपरेशन कर उसके दिल मे आई विकृति को दूर कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान के लाहौर निवासी चार वर्षीय रोहन के दिल में छेद है, जिसका पाकिस्तान के अस्पतालों में इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। इसके बाद रोहन के परिजनों ने भारत में इलाज कराने का मन बनाया, लेकिन इन दिनों दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव की वजह से रोहन को वीजा मिलने में मुश्किलें हो रही थी। परिजनों ने सुषमा स्वराज से संपर्क साधा तो उन्होंने मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए रोहन का भारत आने का इंतजाम करा दिया। अब जेपी अस्पताल के पीडियाट्रिक कार्डियेक सर्जन डॉ. राजेश शर्मा रोहन के दिल का ऑपरेशन करेंगे। रोहन के पिता कनवाल सादिक ने मेडिकल वीजा मंजूर किए जाने पर भारत का शुक्रिया अदा किया है।

डॉक्टरों ने बीमारी के बारे में बताया कि प्रत्येक 100 बच्चों में से एक बच्चा हृदय रोग की बीमारी से ग्रसित होता है। रोहान के दिल में छेद है साथ ही डी- ट्रांस्पोजिशन ऑफ ग्रेट आर्टरीज़ बीमारी भी है। इस बीमारी में हृदय और फेफड़े की नशे उल्टी दिशा से आती हैं। जिसके कारण शरीर में बिना ऑक्सीजन वाला रक्त प्रभावित होता है। ऐसी बीमारी का पता लगने पर जल्द से जल्द इलाज कराना चाहिए। आठ महीने के बाद ये बीमारी लाइलाज हो जाती है और बच्चे को मृत्यु की और ले जाती है। लेकिन समय से सर्जरी होने से न सिर्फ मरीज की जान को बचाया जा सकता है बल्कि वह एक अच्छा जीवन जी सकता है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top