वाराणसी : भारत सरकार की पहल पर किन्नर समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए मतदान का अधिकार देने के बाद अब उन्हें शिक्षित करने के लिए भी प्रयास शुरू किये गए हैं। इग्नू के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार ने किन्नरों को अपने सभी पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया है। इग्नू के वाराणसी क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डा.ए.एन त्रिपाठी ने शुक्रवार को बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि किन्नर समुदाय के युवा पूरे देश में कही भी किसी भी शाखा में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें केन्द्र या राज्य सरकार या मेडिकल ऑफिसर, सक्षम ऑफिसर द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र और आधार कार्ड लाना होगा।
उन्होंने बताया कि दाखिले के बाद वो किसी भी इग्नू सेंटर से पढ़ाई कर सकेंगे। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अवध नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ये बड़ा बदलाव है। किन्नरों के समाज को जागरूक करने के लिए कई कदम भी उठाए जाएंगे। अभियान चलाकर उनको शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। शिक्षा रूपी क्रान्तिकारी कदम से किन्नर समुदाय के बच्चे भी मुख्यधारा से जुड़कर सामान्य जीवनयापन कर पायेंगे। उनका शैक्षणिक और मानसिक स्तर भी सुधरेगा। इग्नू के कुलपति की पहल से किन्नर समुदाय न केवल अब शिक्षित होंगे बल्कि उनके प्रति समाज का नजरिया भी बदलेगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।