होम CMS की मेजबानी मेंऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी केजैकऔर जोएल का ‘पॉप कन्सर्ट’ CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में आज

शिक्षा

CMS की मेजबानी मेंऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी केजैकऔर जोएल का ‘पॉप कन्सर्ट’ CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में आज

CMS की मेजबानी मेंऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी केजैकऔर जोएल का ‘पॉप कन्सर्ट’ CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में आज

CMS की मेजबानी मेंऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी केजैकऔर जोएल का ‘पॉप कन्सर्ट’ CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में आज

लखनऊ, 5 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विशेष आमंत्रण पर लखनऊ पधारे आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जैक और जोएल का लाइव पॉप कन्सर्ट कल 6 अप्रैल, शनिवार को सायं 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा है। इस पॉप संगीत समारोह में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी श्री रोशन गाँधी विशेष अतिथि कलाकार के रूप में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।  श्री शर्मा ने बताया कि यह लाइव कन्सर्ट पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी विद्यालयों के छात्र व अभिभावक आमन्त्रित हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह ‘लाइव कन्सर्ट’  लखनऊवासियों को गीत-संगीत में अनूठी नवीनता व विविधता का अहसास करायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि कल 6 अप्रैल को आयोजित लाइव कन्सर्ट के अलावा एक और लाइव कन्सर्ट का आयोजन परसों 7 अप्रैल, रविवार को सायं 6.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जायेगा।

            श्री शर्मा ने कहा कि आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (यूनाइटेड किंगडम) के सबसे लोकप्रिय जैक और जोएल सी.एम.एस. छात्रों के लिए संगीत कार्यशालाएँ चलाने के लिए 2 से 8 अप्रैल तक सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी दौरान सीएमएस आडिटोरियमों में 2 लाइव संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। जैक और जोएल द्वारा आयोजित की जा रही वर्कशॉप सी.एम.एस. के उन छात्र-छात्राओं के लिए विशेष उपयोगी है, जो विश्व स्तरीय संगीत की विभिन्न शैलियों एवं कोरियोग्राफी की बारीकियों को सीखना चाहते हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top