24 घंटे के अंदर 342/363/511IPC के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया दिनांक 05.12.2018 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच डाक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध के रोक थाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) रवीन्द्र सिह व क्षेत्राधिकारी महोदय विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक आर0पी0 यादव यादव के कुशल नेतृत्व मे अभियुक्त जो स्कूल वाहन को रोककर वादी मुकदमा शहजाद अहमद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सुबराती पुरवा दा0 इमिलिया करनपुर थाना मल्हीपुर जिला श्रावस्ती की लड़की को उतारकर अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठाकर अपहरण करने वाला था इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 646/18 धारा 342/363/511 भा द वि को अगंनुपुरवा बाईपास से मय गाडी बोलेरो नंबर यूपी 46D-5106 को भागने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में लिया।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम सनी बाबू पुत्र वारिस अली निवासी सुबराती पुरवा करनपुर थाना अलीपुर जनपद श्रावस्ती थाना कोतवाली नानपारा बहराइच।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
1. उपनिरीक्षक निरीक्षक उदयभान यादव थाना कोतवाली नानपारा बहराइच।
2. कांस्टेबल हरहंगी यादव थाना कोतवाली नानपारा बहराइच।
3. महिला कांस्टेबल देवकी शर्मा थाना कोतवाली नानपारा बहराइच।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।