बहराइच। 200 किलो से ज़्यादा वज़न की डॉलफिन नहर में मरी मिलने से हड़कंप हुज़ूरपुर रेंज के हरिहरपुर के पास नहरके किनारे 200 किलो से ज़्यादा वज़न की मृत डॉलफिन मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची फारेस्ट की टीम ने विशालकाय डॉलफिन को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग का अनुमान है की शारदा नदी से बहते बहते डॉलफिन यहाँ तक पहुँच गई वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही डॉलफिन की मौत का कारण पता चलेगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।