लखनऊ : गोरखपुर हादसे ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। अस्पताल की लापरवाही की वजह से हुई बच्चों की मौत पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर तोड़-फोड़ भी की और अंडे और टमाटर फेंके। सपा कार्यकर्ता गोरखपुर हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ने गोरखपुर हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगस्त में इंसेफ्लाइटिस के कहर की वजह से बच्चों की मौतें होती है। जिसके बाद उनके इस बयान की खूब आसोचना हुई और विपक्षी पार्टियों ने उनके इस्तीफे की मांग की है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।