
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 15अप्रैल - 21अप्रैल 2017
Q1. मूडी के अल्पावधि रेटिंग के आधार पर,हाल ही में भारत की अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को किस स्थान पर अपग्रेड किया गया ?
Ans. पी -3 ।
Q2. किस राज्य सरकार ने हाल ही में वैकल्पिक चिकित्सा को बढ़ावा देने हेतु केंद्र की "राष्ट्रीय आयुष मिशन" के तहत "राज्य आयुष सोसाइटी" की स्थापना हुई ?
Ans. बिहार ।
Q3. वर्ष 2023 में रग्बी विश्व कप किस देश द्वारा आयोजित किया जाएगा ?
Ans. फ्रांस ।
Q4. किस देश की क्रिकेट टीम ने 2017 एसीसी अंडर -19 एशिया कप टूर्नामेंट जीती है?
Ans. अफगानिस्तान ।
Q5. किस देश के एटम ईगोयन को भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई ?
Ans. कनाडा ।
Q6. सुजुकी और टोयोटा साथ में मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में किस वर्ष तक लांच करने की घोसना की ?
Ans. 2020 ।
Q7. भारत ने अक्टूबर, 2017 में विदेशी पर्यटकों के आगमन से कितने करोड़ रुपये का निवेश किया ?
Ans. 14,354 करोड़ ।
Q8. अंतरिक्ष विज्ञान पर उत्कृष्टता केंद्र किस राज्य में स्थापित होने की घोषणा हुई ?
Ans. आंध्र प्रदेश ।
Q9. दक्षिण एशियाई साहित्य हेतु डीएससी पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया ?
Ans. अनुराधा राय ।
Q10. किस बैंक ने अपनी शाखा के माध्यम से कृषि मशीनरी वित्तपोषण के लिए एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड से समझौता किया ?
Ans. पंजाब नेशनल बैंक ।
Q11. केंद्र सरकार ने भारत के पहले मेगा तटीय आर्थिक क्षेत्र को किस राज्य में स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की ?
Ans. महाराष्ट्र ।
Q12. विश्व पैकेजिंग संगठन के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. चक्रवर्ती एवीपीएस।
Q13. पतंजलि समूह ने किस राज्य में एक खाद्य पार्क स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
Ans. तेलंगाना ।
Q14. राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय महिला ट्रैप चैंपियन का विजेता किसे घोषित किया गया ?
Ans. शगुन चौधरी ।
Q15.'जर्नी ऑफ वुमन लॉ रिफॉर्म्स एंड द लॉ कमिशन ऑफ इंडिया कुछ अंतर्दृष्टि' नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. वेंकैया नायडू ।
Q16. वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने कितने वर्षों बाद भारत की सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग में वृद्धि घोषणा की ?
Ans. 13 वर्ष ।
Q17. मिस वर्ल्ड का ख़िताब किसने जीता ?
Ans. मानुषी चिल्लर ।
Q18. भारत सरकार द्वारा स्थापित दूसरे एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड का क्या नाम है, जिसे प्रथम निवेश के लिए हाल ही में प्रस्तुत किया गया ?
Ans. भारत 22 ईटीएफ ।
Q19. संयुक्त ध्रुवीय उपग्रह प्रणाली -1 को किसके द्वारा लांच किया गया ?
Ans. नासा ।
Q20. किस राज्य सरकार ने अपनी पहली एयर एम्बुलेंस का उदघाटन किया ?
Ans. असम ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।