होम भूल गए हैं पैटर्न लॉक? तो बिना DATA डिलीट किए कैसे करें एंड्रॉइड फोन अनलॉक

तकनीकी

भूल गए हैं पैटर्न लॉक? तो बिना DATA डिलीट किए कैसे करें एंड्रॉइड फोन अनलॉक

कई बार जल्दबाजी में फोन को लॉक कर पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। आपके सामने ऐसी सिचुएशन आ गई है कि आप अपने फोन का पिन, पैटर्न या पासवर्ड भूल गए हैं तो हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने का इजी तरीका। इसमें डाटा डिलीट होने का डर भी नहीं है

भूल गए हैं पैटर्न लॉक? तो बिना DATA डिलीट किए कैसे करें एंड्रॉइड फोन अनलॉक

कई बार जल्दबाजी में फोन को लॉक कर पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। आपके सामने ऐसी सिचुएशन आ गई है कि आप अपने फोन का पिन, पैटर्न या पासवर्ड भूल गए हैं तो हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने का इजी तरीका। इसमें डाटा डिलीट होने का डर भी नहीं है। ऐसे रिकवर करें पासवर्ड...


अगर आप अपना पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए हैं और आपके फोन में Forgot Password का ऑप्शन है तो आप उस पर क्लिक करेंगे। अपना Gmail id और पासवर्ड फिल करके फोन का पासवर्ड रिकवर कर लेंगे। लेकिन क्या होगा अगर आप Gmail id और पासवर्ड भी भूल गए। 

अगर आपके फोन में Forgot Password का ऑप्शन नहीं है तो ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो...


एंड्रॉइड स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक रिकवर करने के लिए जरूरी बातें- 

- पासवर्ड रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपका एंड्रॉइड स्मार्टफोन रूटेड (Rooted) होना चाहिए। 
- सभी स्मार्टफोन को Root करने के प्रोसेस अलग-अलग होते हैं। अपने हैंडसेट को Root करने के लिए गूगल करें।

- फोन में TWRP रिकवरी इंस्टॉल्ड होना जरूरी है। 

NOTE: फोन Root करने से पहले ध्यान दें कि अगर आपका प्रोसेस गलत हुआ तो डाटा का नुकसान भी हो सकता है। आप इसे पूरी तरह से श्योर होने के बाद ही करें।

स्टेप नंबर 1-  सबसे पहले आपको Bypas Lock Scree Zip फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी।

स्टेप नंबर 2- डाउनलोड होने के बाद आपको ये फाइल अपने फोन में ट्रांसफर करनी पड़ेगी। अब आप सोचेंगे फोन लॉक है तो फाइल ट्रांसफर कैसे करेंगे? इसके लिए आपको अपने फोन के मेमोरी कार्ड को निकाल कर कार्ड रीडर से कनेक्ट करें। कार्ड रीडर को कम्प्यूटर से कनेक्ट करें और Zip फाइल को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर दें। 

स्टेप नंबर 3- अब कार्ड रीडर से मेमोरी कार्ड निकाल कर फिर से फोन में लगा दें। और अब फोन को पावर ऑफ कर दें।

स्टेप नंबर 4- अब अपने फोन का वॉल्युम अप और पावर बटन या वॉल्युम डाउन और पावर बटन दबाएं। इसके बाद आपको फोन स्क्रीन पर TWRP Recovery (H2-MM) 3.0.0.0.1 दिखाई देगा। इसमें Install ऑप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप नंबर 5- इसमें ProjectRecovery Zip फाइल को सिलेक्ट करें और Swipe to flash कर दीजिए। 

स्टेप नंबर 6- इसके बाद Reboot सिस्टम पर क्लिक करें। अब आपका फोन reboot होगा। अब आप देखेंगे कि आपके लॉक स्क्रीन का पैटर्न लॉग गायब हो गया है। अब आप अपने फोन का डाटा एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही नया पासवर्ड भी सेव कर सकते हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top