आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी बाल क्रिकेटरों का लखनऊ में भव्य स्वागत।
लखनऊ, 7 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग (आई.एस.सी.पी.एल.-2018) का रंगारंग उद्घाटन समारोह कल 8 दिसम्बर, शनिवार को अपरान्हः 4.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री चेतन चौहान उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि खेल जगत से जुड़ी विभिन्न प्रख्यात हस्तियाँ श्री आर. पी. सिंह, पूर्व क्रिकेटर, श्री अंशुमान गायकवाड़, पूर्व क्रिकेटर, श्री राजकुमार शर्मा, क्रिकेट कोच, श्री एस. के. अग्रवाल, डायरेक्टर, यूपीसीए, आदि उद्घाटन समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे। इससे पहले, देश-विदेश से पधारे बाल खिलाड़ी एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू होंगें एवं इस वृहद आयोजन पर अपने विचार रखेंगे।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरान्त पहले दिन 2 मैच खेले जायेंगे, जिनमें पहला मैच सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड में सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक फ्लड लाइट में प्रिन्स एडवर्ड स्कूल, जिम्बाव्वे एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के बीच खेला जायेगा। दूसरा मैच इण्टरनेशनल स्कूल स्पोर्टस काम्प्लेक्स, श्रीलंका एवं सेंट पीटर्स कालेज, दक्षिण अफ्रीका के बीच सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक मल्टी एक्टिविटी सेन्टर, सेक्टर-जी, एल.डी.ए. में खेला जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी.पी.एल.-2018 में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी बाल क्रिकेटरों का लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ तथापि सभी प्रतिभागी बाल खिलाड़ी अपने अभूतपूर्व स्वागत से गद्गद नजर आये। श्री शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी.पी.एल.-2018 की प्रतियोगिताएं अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 प्रतियोगिताओं की तरह ही आयोजित की जा रही है। आई.एस.सी.पी.एल में भाग लेने वाली कुल 16 टीमों को 4 पूल में बांटा गया है।प्रत्येक पूल में चार टीमें हैं। क्रिकेट मैचों का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड, मल्टी एक्टीविटी सेंटर, एल.डी.ए. कानपुर रोड एवं पार्थ स्टेडियम, कानपुर रोड के मैदानों पर किया जायेगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।