होम #पुलवामा अटैक, देश का हर नौजवान मिटाना चाहता है आतंक का नामो निशान

उत्तर प्रदेश

#पुलवामा अटैक, देश का हर नौजवान मिटाना चाहता है आतंक का नामो निशान

पुलवामा में हुये हमारे भारत के वीर सैनिको के ऊपर आत्मघाती हमले में शहीद वीर जवानों के सम्मान में व आतंकवाद के खिलाफ छात्र छात्राओं नौजवानों व प्रबुधजनो के द्वारा कैंडल मार्च निकाल अमर जवानों के आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना किया गया।

#पुलवामा अटैक, देश का हर नौजवान मिटाना चाहता है आतंक का नामो निशान

पुलवामा में हुये हमारे भारत के वीर सैनिको के ऊपर आत्मघाती हमले में शहीद वीर जवानों के सम्मान में व आतंकवाद के खिलाफ छात्र छात्राओं नौजवानों व प्रबुधजनो के द्वारा कैंडल मार्च निकाल अमर जवानों के आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रगान गाकर रसड़ा मथुरा डिग्री कालेज से निकल मिशन रोड होते हुये प्यारेलाल चौराहा व चंद्रशेखर आजाद चौराहा होकर गाँधी पार्क में अमर जवानों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुये भारत नौजवान क्रांति सभा (गैर राज.) के चेयरमैन प्रोफ़ेसर श्री डॉ. बब्बन राम ने कहा कि इस घटना से देश का हर एक नागरिक गम व गुस्से में है, भारत का हर नौजवान आतंकवाद के खात्मे पर उतारू है हम भारत सरकार से मांग करते है की सरकार जल्द से जल्द कठोर से कठोर कार्रवाई करे हम समस्त भारत वासी भारत सरकार के साथ खड़े है।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने कहा कि जब तक आतंकियों को सबक नही सिखला दिया जाता तब तक हमे चैन से नींद नही आयेगी।

कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष पुष्कर चन्द्र सत्या, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक सिंह रिशु, पूर्व अध्यक्ष आलोक यादव, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश भारती, अमित सिंह बिट्टू, अभिषेक सिंह भोला, शारदा भारती, गुलशाद अंसारी, नागेंद्र पाल, अनिता, कुसुम, धनंजय कुमार, आनंद सिंह, विक्रम सिंह, प्रतीक सिंह, शेरू यादव, दुर्गेश नागा , ट्रेजरी गुप्ता, शिवशंकर विहारी, अनूप गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे , अंत मे भारत नौजवान क्रांति सभा के संयोजक जावेद अंसारी जाम ने कार्यक्रम सफल बनाने हेतु सबको धन्यबाद दिया व संचालन धनंजय सिंह ने किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top