-4046855266.jpg)
अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह निर्देशक के कहे अनुसार काम करती है। सोनम की फिल्म नीरजा हाल ही में प्रदर्शित हुई है।राम माधवनी के निर्देशन में बनी फिल्म नीरजा में सोनम ने एयर होस्टेस नीरजा भनोन का किरदार निभाया है जिन्होंने विमान यात्रियों की जान बचाते हुए अपनी जान दे दी थी।
सोनम ने कहा ‘‘मैं अपने निर्देशक राम माधवानी से हमेशा पूछती थी कि राम मैं सही थी ना, मैं सही हूं ना। मैं निर्देशक की अभिनेत्री हूं, यदि निर्देशक संतुष्ट हैं तो मेरे लिए काम अच्छा है और दिन के अंत में यदि मैंने अच्छा काम किया तो वह निर्देशक की वजह से और यदि मैं बुरा करती हूं तो वह भी निर्देशक की वजह से ही होता है।’’
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।