प्रदेश में चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसके चलते कई राजनीतिक दल गठबंधन करके भाजपा को हराने के लिए एक साथ मैदान में उतरने शुरू हो गए हैं। हाल ही में बहुजन संघर्ष दल और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है।
दरअसल, दोनों दलों के बीच ग्वालियर चंबल अंचल की दो सीटों पर सहमति बनी है। अटेर में बहुजन संघर्ष दल लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देगा, जबकि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फुलसिंह बरैया को अपने समर्थन की घोषणा की है। गठबंधन की घोषणा करते समय दोनों नेताओं ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर भी कई सवाल खड़े किए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।