होम डैकती के मुकदमें में एक वर्ष से फरार चल रहे 10,000 इनमिया अभियुक्त गिरफ्तार

अपराध

डैकती के मुकदमें में एक वर्ष से फरार चल रहे 10,000 इनमिया अभियुक्त गिरफ्तार

अपराध एंव अपराधियो तथा मुकदमें में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चन्द्र के कुशल नेतृत्व में...

बहराइच। अपराध एंव अपराधियो तथा मुकदमें में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक *डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चन्द्र के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 05.03.19 को देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी में मामूर थे जरिये मुखबीर खास सूचना के आधार पर अभियुक्त अफसर गद्दी पुत्र रफीक गद्दी निवासी अरसेनी का पुरवा थाना पिसावाँ जनपद सीतापुर को समय 10.40 बजे प्रेम सेवा क्लीनिक के सामने नेपाल से भारत आते समय थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/18 धारा 395/397/412 भादवि0 से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ के दौरान उक्त अपराध को अपने तथा अपने साथियो के साथ किया जाना स्वीकार किया विवरण आपराधिक इतिहास में खोला जा रहा है एंव पूर्व में पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 10,000 का ईनाम भी घोषित किया जा चुका है अतएवं अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय बहराइच भेजा गया । इस समय यह भी अवगत कराना है कि अभियुक्त व अभियुक्त के अन्य सहयोगी साथियो द्वारा दिनांक 20.03.2018 को कस्बा रुपईडीहा नई बस्ती राना पेट्रोल पम्प श्री राम गोपाल पुत्र लालजी के घऱ मे डकैती डाले थे।

आपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0 100/18 धारा 395/397/412 भादवि0 थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।

2. मु0अ0सं0175/2005 धारा 392/411 भादवि0 थाना पिसांवा जनपद सीतापुर।

3. मु0अ0सं0 182/2005 धारा 307 भादवि0 थाना पिसांवा जनपद सीतापुर।

4. 183/2005 धारा 2/3 यूपी0 गैगे0 एक्ट थाना पिसांवा जनपद सीतापुर।

5. 184/2005 धारा 3/25 शस्त्र एक्ट थाना पिसांवा जनपद सीतापुर।

गिरफ्तारी टीम का विवरणः-

1.प्रभारी निरीक्षक मुधप नाथ मिश्र थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।

2. मुख्य आरक्षी रबीन्द्र नारायण मिश्र थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।

3. आरक्षी शकील अहमद थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।

4. मुख्य आरक्षी चालक पहलवान सिंह थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।

5. रिक्रुट आरक्षी जीतेन्द्र कुमार यादव प्रथम थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।

6. रिक्रुट आरक्षी सतेन्द्र कुमार यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।

थाना रुपईडीहा क्षेत्र में 10000 रुपये के इनमिया अभियुक्त के गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय की बाइट देखें।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top