
डा. जगदीश गाँधी ने सीएम्एस के प्रधान कार्यालय में दीये जला कर दिया एकता एवं विश्व बंधुत्व का संदेश
Photoलखनऊ, 5 अप्रैल। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया. करोना के खिलाफ लगातार मदद की मुहिम मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं उनके पूरे परिवार ने 5 अप्रैल, रविवार को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें आॅफ कर दीपक जलाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सीएम्एस के प्रधान कार्यालय में रात 9 बजे दीये जला कर एकता एवं बंधुत्व का संदेश दिया और कहा की आज जब अंधेरा विनाश बनकर दुनिया का अहित करने को तत्पर है, ऐसे खतरनाक अंधेरे से सर्वशक्तिमान परमात्मा की कृपा से ज्ञान, आध्यात्म, एकता व सामूहिकता की रोशनी से ही निपटा जा सकता है। डा. जगदीश गाँधी ने साथ ही संदेश दिया है कि अंधेरे से निपटने हेतु प्रकाश की एक किरण ही काफी है।कोरोना की महामारी विकराल रूप धारण कर समस्त मानवता को निगल जाने को तत्पर है, ऐसे में सामूहिक सहयोग की भावना से ही इस महामारी का उन्मूलन किया जा सकता है।डा. जगदीश गाँधी ने यह भी कहा की इस समय देशवासी संकल्प ले रहे हैं कि एकजुटता के साथ नियमों का पालन कर इसे कैसे हराया जा सकता है। इस दौरान सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका श्रीमती भारती गाँधी ,प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया। इससे पहले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने 5 अप्रैल, रविवार को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें आॅफ कर दीपक जलाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अमल में लाने की पुरजोर अपील की थी ज्ञात हो की कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें आॅफ कर दीपक जलाने की अपील की थी. जैसा की ज्ञात हो की सी.एम.एस. सभी संभव तरीकों से लगातार कोरोना प्रभावित लोगों की मदद हेतु लगातार प्रयास कर रहा है। सामाजिक कार्यों में सी.एम.एस. सदैव ही बढ़चढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा है और इस कठिन समय में भी वह अपने सामाजिक दायित्वों से कदापि पीछे नहीं हटा है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।