होम भारत ने जीती निदहास ट्रॉफी,बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

खेल-संसार

भारत ने जीती निदहास ट्रॉफी,बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

भारत ने जीती निदहास ट्रॉफी,बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

भारत ने जीती निदहास ट्रॉफी,बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

कोलंबो. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। जहां भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से मात देकर निदहास ट्रॉफी 2018 को अपने नाम कर ली। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।  भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया। कार्तिक अंत में 8 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भारत की तरफ से चहल ने 3 विकेट लिए। इसी के साथ भारत ने अपना बांग्लादेश के खिलाफ कभी न हारने वाला रिकॉर्ड बनाए रखा है।

भारतीय पारी स्कोर  :-

8 गेंदों में 29 रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक बने मैन ऑफ द मैच। स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर बने प्लेयर ऑफ सीरीज
162 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा, विजय शंकर 17 रन बनाकर आउट
133 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, रोमांचक स्थिति में पहुंचा मैच। मनीष पांडे 28 रन बनाकर आउट।
98 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट। नजमुल ने लिया विकेट।
रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी, संभलकर खेल रहा भारत
83 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा, राहुल 24 रन बनाकर आउट। रूबेल ने लिया दूसरा विकेट।
32 के स्कोर पर भारत को लगा दूसरा झटका, सुरेश रैना 0 पर आउट। रूबेल ने लिया विकेट।
ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद भारत को लगा पहला झटका, धवन आउट। 3 ओवर के बाद स्कोर 32/१

बांग्लादेशी पारी स्कोर  :-

बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए दिया 167 रनों का लक्ष्य। मेहदी हसन 7 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
148 के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा, उनदाकट ने लगाकर झटके दो विकेट, रूबेल आउट
148 के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, सब्बीर रहमान को उनादकट ने किया बोल्ड
134 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, शाकिब अल हसन रन आउट
104 के स्कोर पर आधी बांग्लादेश की टीम पवेलियन लौटी, महमदुल्लाह रन आउट। 15 ओवर के बाद स्कोर 110/5
चहल ने झटका तीसरा विकेट, मुशफिकुर रहीम 9 रन बनाकर आउट। 10.1 ओवक के बाद स्कोर 68/4
33 के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, चहल ने सरकार को भेजा पवेलियन। 5 ओवर के बाद स्कोर 33/3
27 के ही स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। चहल ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, तमीम इकबाल 15 रन बनाकर आउट
बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश। 27 के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई भारत को पहली सफलता, लिट्टन दास आउट। 3.3 ओवर के बाद स्कोर 27/१

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज की जगह जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। वहीं बांग्लादेश की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, लिट्टन दास, सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (कीपर), सौम्या सरकार, महमदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, नाजमुल इस्लाम।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक (कीपर), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top