होम फोर्ब्स की सूची में सानिया, कोहली रहे नबंर 1

खेल-संसार

फोर्ब्स की सूची में सानिया, कोहली रहे नबंर 1

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के ‘होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों’ की फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे। फोर्ब्स की ‘30 अंडर 30 एशिया’ सूची में भारत, इंडोनेशिया, चीन, हांग

फोर्ब्स की सूची में सानिया, कोहली रहे नबंर 1

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के ‘होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों’ की फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे। फोर्ब्स की ‘30 अंडर 30 एशिया’ सूची में भारत, इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, पाकिस्तान, वियतनाम और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के उन 300 युवा उद्यमियों एवं नेतृत्वकर्ताओं को शामिल किया गया है जो महत्वपूर्ण तरीके से अपने क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। 

 

इस सूची में 56 भारतीयों को शामिल किया गया है जिनमें कोहली, सानिया, सायना और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शीर्ष पर है। वर्ष 2015 में एक करोड़ 13 लाख डॉलर की सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय सिलेब्रिटी कोहली के बारे में फोर्ब्स ने कहा,भारत की क्रिकेट संस्कृति के शीर्ष पर बल्लेबाजी के शहजादे कोहली हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में एकतरफा जीत दिलाई थी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top