होम अब मोबाइल ऐप्लीकेशन से सीखिए अंग्रेजी बोलना

गैजेट्स न्यूज़

अब मोबाइल ऐप्लीकेशन से सीखिए अंग्रेजी बोलना

अब मोबाइल ऐप्लीकेशन से सीखिए अंग्रेजी बोलना

अब मोबाइल ऐप्लीकेशन से सीखिए अंग्रेजी बोलना

आप भी अगर घर बैठे अच्छी अंग्रेजी लिखने और बोलने की चाह रखते हैं तो ये बिलकुल आसान है इसके लिए आपके पास सिर्फ एक स्मार्टफोन होना चाहिए | जानिए एंड्रॉयड और iOS पर मौजूद उन 5 शानदार मोबाइल ऐप्लीकेशन के बारे में जिनकी मदद से आप अंग्रेजी बोलना और लिखना सीख सकते हैं |

1. Duolingo
अंग्रेजी सीखने के लिए मौजूद मोबाइल ऐप्लीकेशन में Duolingo सबसे अच्छी मानी जाती है ये ऐप मजेदार गेम की तरह अंग्रेजी सिखाने में मदद करती है ये आपको चैप्टर से अंग्रेजी सिखाएगी. टॉपिक के हिसाब ये ऐप रोजाना आपको 7 शब्द सिखाएगी. चैप्टर पूरा करने पर आपको अवॉर्ड में प्वाइंट मिलेंगे.
2. memories : learn languages
ये मोबाइल ऐप्लीकेशन आपको रोजाना अंग्रेजी के क्रिएटिव शब्द याद कराएगी इस ऐप्लीकेशन का मकसद आपके शब्दकोष को बेहतर बनाना है इस ऐप्लीकेशन को आप बिना इंटरनेट के भी चला सकते हैं अपनी कमजोर अंग्रेजी को अच्छी बनाने के लिए ये काफी मददगार है.
3. Busuu Learn languages
इस मोबाइल ऐप्लीकेशन से आप शुरुआती अंग्रेजी से एडवांस अंग्रेजी तक सीख सकते हैं ये आपको टेस्ट के जरिए लिखने की क्षमता शब्दकोष और डायलॉग्स को बेहतर बनाती है |सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं बल्कि कई और भाषाएं भी आप इस अकेली ऐप्लीकेशन के जरिए सीख सकते हैं |
4. Hello English
हैलो इंग्लिश ऐप्लीकेशन 23 अलग-अलग भाषाओं के यूजर्स को अंग्रेजी सिखाती है हिंदी नेपाल और ऊर्दू के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं के यूजर्स जैसे पंजाबी कन्नड और मराठी भी अंग्रेजी सिखाने में मदद करती है |
इस ऐप्लीकेशन को 2016 में गूगल की बेस्ट ऐप्लीकेशन और 2016 की इनोवेटिव ऐप्लीकेशन का खिताब मिला है इस ऐप्लीकेशन में 475 इंटरेक्टिव चैप्टर हैं इस ऐप को आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
5. Babbel- Learn Languages
Babbel एक बेहतरीन लैंग्वेज ऐप्लीकेशन है ये आपको चार अलग-अलग तरीकों से अंग्रेजी सिखाती है जो आवाज़ से फोटो से स्पैलिंग से और रिक्त स्थान के जरिए आपकी अंग्रेजी को बेहतर बनाती है इस ऐप्लीकेशन का फोकस यूजर को अच्छी अंग्रेजी सिखाना है.जो यूजर्स के लिए लक्ष्य तय करती है और पूरा करने के लिए प्रेरित करती है |

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top