होम बिहार पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जाने क्या है पूरा प्रोग्राम

बिहार

बिहार पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जाने क्या है पूरा प्रोग्राम

पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ के कहर से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लेकिन सबसे ज्यादा खौफनाक मंजर बिहार के कोसी क्षेत्र में है जहां लोग किस तरह अपना जीवन काट रहे हैं इसका अंदाजा लगाना बड़ा कठिन है।

बिहार पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जाने क्या है पूरा प्रोग्राम

पटना. पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ के कहर से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लेकिन सबसे ज्यादा खौफनाक मंजर बिहार के कोसी क्षेत्र में है जहां लोग किस तरह अपना जीवन काट रहे हैं इसका अंदाजा लगाना बड़ा कठिन है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई बार हवाई यात्रा के दौरान सीमांचल क्षेत्रों का मुआयना किया है। इसी सीमांचल क्षेत्र का मुआयना करने के लिए आज शनिवार को PM नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया पहुंच चुके हैं।

PM नरेंद्र मोदी दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित वायु सेना एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से प्रधानमंत्री की अगुवाई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से दौरा करने और बाढ़ पीड़ित लोगों का जायजा लेने की तैयारी कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज का भी सर्वेक्षण किया जाएगा। क्योंकि बाढ़ ने यहां सबसे ज्यादा तबाही मचाई है।

आपको बता दें कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार कैबिनेट में शामिल कई मंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक चूनापुर एयरबेस के कॉन्फ्रेंस हॉल में बिहार के CM नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ-साथ कई राज्य मंत्री और अधिकारियों के साथ एक बैठक होगी। इस बैठक में केंद्र के साथ-साथ राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। PM नरेंद्र मोदी की पूर्णिया यात्रा के लिए केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम कल दोपहर से ही पूर्णिया में डेरा जमाए बैठी है। तो बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चंद्र यादव और अन्य कई भाजपा के वरिष्ठ नेता भी आज सुबह की हेलीकॉप्टर शिव पूर्णिया पहुंचकर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे थे।

नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें विभिन्न विभागों के आला अधिकारी शामिल हुए। सभी विभागों के प्रधान सचिव ने अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुकसान से संबंधित एक प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को सौंपा और इस पर गंभीरता से चर्चा भी की। सूत्रों की माने तो आज प्रधानमंत्री के सामने नीतीश सरकार कई तरह की समस्याओं को रखेगी। जिसमें अकेले आपदा प्रबंधक विभाग ने 35,000 करोड़ रुपए की जरूरत का आंकलन किया है तो पथ निर्माण विभाग के द्वारा 780 करोड़ रुपए की आवश्यकता का आंकलन किया गया है। वहीं अन्य विभाग ने किसी भी हाल में 2100 करोड़ रुपए की बड़ी जरूरत बताई है। पशुपालन विभाग में 1500 करोड़ और ग्रामीण कार्य विभाग में 1200 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई के लिए एक प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को दिया था।

आज प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होने वाली बैठक में एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीमांचल में फ्लैश फ्लड के कारण ही नुकसान की जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। तो सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो इसके लिए जिले के डीएम और एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top