
T20 मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका पहुंचें सुरेश रैना
Photoनई दिल्ली. लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेलेंगे। रैना 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। वो रविवार को काफी लंबे वक्त के बाद मैदान में दिखाई देने वाले है।और रैना ने जोहानर्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट की एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की। उनके साथ केएल राहुल और जयदेव उनादकट भी मौजूद थे। वो भी रैना के साथ साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं। इस फोटो के साथ रैना ने लिखा ''जोहानर्सबर्ग जाते हुए, शुरू होने के लिए बेसब्र''।
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">En route Joburg . ✈️ can’t wait to get started .
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।