होम राष्ट्रपति कोविंद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

देश

राष्ट्रपति कोविंद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

तीन दिन की यात्रा पर केरल पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को त्रिशूर के मंदिर के एक पुजारी ने जान से मारने की धमकी दी है. जिसे केरल की पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है.

राष्ट्रपति कोविंद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

तीन दिन की यात्रा पर केरल पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को त्रिशूर के मंदिर के एक पुजारी ने जान से मारने की धमकी दी है. जिसे केरल की पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुजारी जयरमन ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि राष्ट्रपति कोविंद जब सोमवार को सेंट थॉमस कॉलेज के शताब्दी समारोह में शरीक होंगे तो वह उन्हें बम से उड़ा देगा I

केरल पुलिस ने बताया कि जैसे ही पुजारी की धमकी कंट्रोल रूम को मिली पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और कॉल डिटेल के सहारे जयरमन को ट्रैक कर हिरासत में ले लिया. त्रिशूर के एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जयरनम ने शराब के नशे में यह कॉल किया था और सुबह जब उसे होश आया तो उसे कुछ भी याद नहीं था I

बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद तीन दिनों की अपनी केरल यात्रा पर हैं. वह राजधानी तिरुवनंतपुरम में  सोमवार को केरल विधानसभा के हीरक जयंती समारोह के समापन सत्र 'लोकतंत्र के त्यौहार' का उद्धाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल पी सदाशिवन, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन और विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेनिथल्ला के शामिल होने की संभावना है I

तय कार्यक्रम के अनुसार वह यहां के गुरुवयूर स्थित कृष्ण मंदिर में भी जाएंगे. इसके अलावा त्रिसूर स्थित संत थॉमस कालेज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे और फिर दिल्ली लौट आएंगे I

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top