
महिलाओं का निकलना दुश्वार, टप्पेबाज बना रहे शिकार
Photoलखनऊ - सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार में दिनांक 20 सितम्बर दिनदहाड़े दोपहर लगभग 1 15 पर चैन खींचने की दूसरी घटना का घटी प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर सेक्टर 3 में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर वाले एकता विहार पार्क के मेन गेट के ठीक सामने वाली चालू सड़क पर जिस रोड पर आम आदमी का आवागमन हमेशा बना रहता है उस busy रोड पर दो बाइक सवार लोगों ने जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 3 में एकता विहार पार्क के आसपास भवन संख्या 3 /873 श्री शिव कुमार वर्मा के आवास में रहने वाली महिला किराएदार श्रीमती अनीता सिंह के गले की चैन को रोड पर गिराकर चैन लुटेरों ने छीनने का प्रयास किया परंतु ईश्वर का आशीर्वाद था की चेन छीनने में चैन छीनने वाले वो चैन स्नैचर लोग असफल रहे अतः आप सभी लोग अपने अपने आसपास के अपरिचित बाइक सवार अथवा अन्य अपरिचित लोगों से सावधान रहने के साथ ही साथ अपरिचित लोगों से पूछताछ करने का भी कस्ट करे प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 के इसी क्षेत्र के आसपास ही चेन छीनने की दूसरी घटना का शिकार चैन इसनचेर के द्वारा बुलंद हौसले के साथ किया गया है लोगो का अनुरोध है कि कृपया जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 3 में उपरोक्त स्थल के आसपास पुलिस की गस्त के साथ ही साथ अभिसूचना विभाग की खुफिया गश्त को बढ़ाए जाने का कष्ट करें जिससे इस प्रकार के बुलंद हौसलों को विराम दिया जा सके और चैन स्नैचर को पकड़ा जा सके ताकि किसी और महिला की चेन खींची जाने की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।