होम WhatsApp यूजर अब कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन QR कोड के जरिए कर सकेंगे शेयर

मोबाइल्स

WhatsApp यूजर अब कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन QR कोड के जरिए कर सकेंगे शेयर

WhatsApp शेयर कॉन्टेक्ट इंफो via क्यूआर फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर खुद की जानकारी (कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन) क्यूआर (QR) कोड के जरिए आसानी और तेजी से शेयर कर सकेंगे. यानी इससे WhatsApp में कॉन्टेक्ट शेयर करने का नया तरीका अाएगा। 

WhatsApp यूजर अब कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन QR कोड के जरिए कर सकेंगे शेयर

WhatsApp शेयर कॉन्टेक्ट इंफो via क्यूआर फीचर पर काम कर रही है।  इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर खुद की जानकारी (कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन) क्यूआर (QR) कोड के जरिए आसानी और तेजी से शेयर कर सकेंगे. यानी इससे WhatsApp में कॉन्टेक्ट शेयर करने का नया तरीका अाएगा. बता दें कि यह फीचर Instagram पर मौजूद नेमटैग और Snapchat के स्नैपकोड की तरह ही काम करेगा। 

इस नए फीचर के तहत व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए यूजर केवल क्यूआर कोड को स्कैन कर किसी नए कॉन्टेक्ट को जोड़ पाएंगे. क्यूआर कोड सही से स्कैन होने के बाद आप बिना एप को बंद किए भी आसानी से नए कॉन्टेक्ट की जानकारी को फोन बुक में सेव कर पाएंगे। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top