
लखनऊ, 9 जुलाई। जन शिक्षण संस्थान,गोमतीनगर,लखनऊ जोकि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय,भारत सरकार की योजना है ।जिसके माध्यम से शहरी मलिन बस्तियों एवं ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले नवयुवक/नवयुवतियों विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के निरक्षर,नवसाक्षर,अल्पसाक्षर व्यक्तियों को कौशल प्रदान कर उनका आर्थिक उन्नयन सतत् रूप से किया जा रहा है ताकि वे भी देश के विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इसी क्रम में कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में दिनॉंक 9 जुलाई, 2019 को ‘‘ कौशल युवा संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन मानसी प्रशिक्षण केन्द्र,गनेशगंज,नाका,लखनऊ में फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत 20 प्रतिभागियों के मध्य किया गया जिसमें भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के विषय में प्रतिभागियों से उनके विचार प्राप्त किये गये। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अत्यधिक उत्साहपूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र प्रभारी श्रीमती मुक्ता तिवारी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कौशल विकास येजना के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया। साथ ही श्री पन्नालाल, कार्यक्रम अधिकारी ने कौशल युवा संवाद की महत्ता विषय पर चर्चा की। अन्त में कार्यक्रम धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपादित हुआ।प्रोग्राम का संचालन मुक्ता तिवारी द्वारा किया गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।