सोनी एंटरटेंमेंट के लोकप्रिय शो KBC के 11वें सीजन में दिल्ली की दिव्या अदलखा को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। दिव्या KBC में 25 लाख रु जीतने में कामयाब हुईं। शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन से बात करते हुए दिव्या ने अपने बारे में कई बातें बताईं।
बालीवुड के दिग्गज सितारों का टेलीविजन की तरफ जाना आम प्रचलन हो चुका है। करीना कपूर भी अब पहली बार टेलीविजन की दुनिया का रुख करने जा रही हैं। ये चर्चा करने वालों का कहना है कि करीना कपूर नच बलिए के नए सीजन के जजों में से एक हो सकती हैं। इस डांसिंग शो का नौवां सीजन जल्दी शुरु होने जा रहा है।
बिग बॉस सीजन-12 का ताज अभिनेत्री दीपिका इब्राहिम कक्कड़ के सर सज चुका है। कल हुए बिग बॉस 12 के ग्रैंड फिनाले में दीपिका कक्कड़ ने बाकी बचे दो कंटेस्टेंट्स श्रीसंथ और दीपक ठाकुर को पछाड़ बिग बॉस 12 की ट्रॉफी अपने नाम की।
बिग बॉस-12 के ‘वीकेंड का वार’ में इस बार फिर चौकाने वाला इविक्शन हुआ है। डबल इविक्शन में अनूप जलोटा और सबा घर से बाहर हो गए। चूंकि बिग बॉस-12 को शुरू हुए पूरा एक महीने हो चुका लेकिन TRP के मामले में कोई खास कमाल नहीं हो पा रहा। लेकिन इस बार आईं विचित्र जोड़ियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
Big Boss -12 में लड़ाई झगड़े के बाद अब रोमांस के तडके लग रहे है। इस सीजन की सबसे लोकप्रिय जोड़ी "जसलीन और अनूप जलोटा" हैं।Big Boss का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर जसलीन भजन सम्राट अनूप जलोटा को सबके सामने वॅाशरूम में Kiss करती हुई नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर और इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है। अभी तक नेहा ने एक्टर हिमांश कोहली को केवल एक दोस्त बताया था.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर शायद अब कभी किसी भी प्रोग्राम में साथ नजर नहीं आएंगे, अगर दोनों में झगड़ा ना हुआ होता, तो कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर ना होता और ना ही लोग एक अच्छे फैमिली एंटरटेनमेंट से महरुम रहते।
एकता कपूर ने खोली इंडस्ट्री की सबसे बड़ी पोल
छोटे परदे पर पिछले कई वर्षों से लोगों को हंसा रहे कपिल शर्मा का फ़ेमस शो फिलहाल बंद कर दिया गया है। कपिल की सेहत इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण बनी है। आपको बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले ही ख़बरें आयीं थीं कि कपिल को अपने शो के लिए एक्सटेंशन मिल चुका है। कपिल ने इस पर ख़ुशी भी जाहिर की थी,
नहीं रहे ओम पुरी कई स्टार्स ने ट्विटर पर दी श्रधांजली