होम दें 20 सवालों के जवाब, और पाये मोदी जी से मिलने का मौका

देश

दें 20 सवालों के जवाब, और पाये मोदी जी से मिलने का मौका

आप नरेंद्र मोदी के फैन हैं और उनसे मिलना चाहते हैं तो आपकी यह विश पूरी हो सकती है। बस इसके लिए आपको 5 मिनट में 20 सवालों के जवाब देने होंगे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको मोदी के सिग्नेचर वाला एक सर्टिफिकेट मिलेगा और पीएम से मिलने का मौका भी। मोदी सरकार के दो साल पूरा

दें 20 सवालों के जवाब, और पाये मोदी जी से मिलने का मौका

नई दिल्ली. आप नरेंद्र मोदी के फैन हैं और उनसे मिलना चाहते हैं तो आपकी यह विश पूरी हो सकती है। बस इसके लिए आपको 5 मिनट में 20 सवालों के जवाब देने होंगे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको मोदी के सिग्नेचर वाला एक सर्टिफिकेट मिलेगा और पीएम से मिलने का मौका भी। मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर एक ऑनलाइन क्विज शुरू की गई है। इसके जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि लोगों को गवर्नमेंट स्कीम्स के बारे में कितनी जानकारी है। ऑनलाइन सर्वे भी शुरू किया गया है...


- ऑनलाइन क्विज mygov.in वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
- इसके अलावा सरकार ने अपने कामकाज को लेकर 'रेट माय गवर्नमेंट' नाम से एक ऑनलाइन सर्वे भी शुरू किया है।
- इसमें सरकार ने 30 प्वाॅइंट लोगों के सामने रखे हैं। इनमें सरकार के प्रोजेक्ट को 1 से 5 के बीच नंबर देने को कहा गया है।
- इसके साथ ही सरकार यह भी जानना चाहती है कि वे जन-धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और स्वच्छ भारत जैसी स्कीम्स की मुख्य बातों को जानते हैं या नहीं। इन सवालों के हां या न में जवाब देना है।
- खास बात यह है कि पूछे जाने वाले सवाल हर बार बदल जाएंगे।
- वेबसाइट पर पूछे जाने सवालों के साथ ऑप्शन भी दिए गए हैं।


ऐसे होंगे पूछे जाने वाले सवाल
- भारत में सबसे पहले किस रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई सेवा सर्विस शुरू की गई थी। इसके जवाब में 4 ऑप्शन हैं- नई दिल्ली, चेन्नई सेंट्रल, बेंगलुरु सेंट्रल और मुंबई सेंट्रल।
- सभी के लिए ब्रॉडबैंड लाने के प्रोजेक्ट के तहत कितने गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाना है- 1. 3,00000, 2. 2,50000 3. 3,50000 4. 2,75000
- पब्लिक सेक्टर की कंपनियों ने मार्च 2016 तक कितनी कीमत के टेंडर जारी किए हैं। 1. 45,0002. 42,000 3. 44,600 4. 47,600
- AT KEARNEY FDI INDEX के एडीआई कॉन्फिडेंस इन्डेक्स 2016 में भारत किस स्थान पर है?
- साल 2014-15 में देश में सोलर एनर्जी की क्षमता कितनी बढ़ी है?
- इंद्रधनुष प्रोजेक्ट के तहत पहली बार कितने बच्चों का टीकाकरण किया गया?
- फाइनेंशियल एयर 2015-16 में कितने इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरे गए?
- ग्रामोदय से भारत उदय प्रोजेक्ट की शुरुआत कहां से की गई थी?

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top