
पद्मावत फिल्म में पद्मिनी का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण इस फिल्म में काफी अच्छा अभिनय किया है। हाल ही में फिल्म देखकर अमिताभ बच्चन ने एक तोहफा रणवीर सिंह को भेजा था जिसमे उन्होने रणबीर सिंह की जमकर तारीफ करते हुए उनके एक्टिंग की तारीफ भी की थी।
वही किस्सा एक बार फिर से दोहराते हुए अमिताभ बच्चन ने दीपिका के अभिनय से भी खुश होकर भेजा है। इस खत में दीपिका की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने ढेर सारी शुभकामनाएं भी है।
फिल्म का एक बीच ऐसा विरोध हो रहा था कि किसी को उम्मीद ही नही थी कि फिल्म रिलीज भी होगी या नहीं। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म को पूरे देश में रिलीज किया गया पर कुछ राज्यों ने इसको रिलीज नही किया।
कई बड़े स्टार्स ने फिल्म को देखकर सभी एक्टर्स की एक्टिंग की तारीफ की थी फिल्म पद्मावत 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब तक फिल्म ने कुल 166 करोड़ की कमाई कर ली है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।