होम बहराइच 2 विभिन्न मामलों में कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

राज्यउत्तर प्रदेशअपराध

बहराइच 2 विभिन्न मामलों में कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है जिसमें प्रथम मामला मंगलवार दिनांक...

बहराइच 2 विभिन्न मामलों में कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है जिसमें प्रथम मामला मंगलवार दिनांक 17 . 09 . 2019 को रोकथाम शराब तस्करी के क्रम में थाना स्थानीय पर गठित ठीम उ0नि0 रामकेश यादव हमराह का . केशरी नंदन पटेल व हमराही कर्मचारी एस . एस . बी . की सयुक्त टीम - उ . नि .  रमेश चंद्र , सा . आ . मुकेश झा , आ . चा . सुमीत कुमार की मदद द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पीलर संख्या 34 / 10 वहद ग्राम शिवपुरा से समय करीब 13:35 बजे अभियुक्त गोविन्द्र मिश्रा पुत्र श्रीकांत मिश्रा नि . परमपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से 124 लीटर कच्ची शराब नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया।

उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 349 / 19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी टीम का विवरण -

1- उ . नि . रामकेश यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच 

2-का . केशरी नंदन पटेल थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच 

3-उ . नि . रमेश चंद्र थ्वाल बी समवाय 42वी वाहिनी एसएसबी 

4-सा.आ . मुकेश झा बी समवाय 42वी वाहिनी एसएसबी 

5 - आ . चा . सुमीत कुमार बी समवाय 42वी वाहिनी एसएसबी।

 

और दूसरा मामला भी मंगलवार का ही है जिसमें अभियुक्त राजू सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी नानकपुर मझरा थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी बोरे में अवैध कच्ची शराब रख कर बेचने के लिए लखीमपुर खीरी से घाघरा बैराज होते हुए रेलवे लाइन के किनारे  आकर चमन चौराहे पर मौजूद था की मुखबिर की सूचना पर सुजौली पुलिस द्वारा अभियुक्त राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा बोरो में रखी 50 पाउच लगभग 50 ली0 नजायज कच्ची शराब बरामद हुई अभियुक्त राजू सिंह लखीमपुर खीरी से कच्ची शराब ला कर थाना सुजौली क्षेत्र में बेचने का धन्धा करता हैं । जिसके विरूद्ध अभियोग पंजिकृत थाना सुजौली मु0अ0सं0 - मु0अ0सं0 122 / 19 धारा 60 EX Actकर कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-

1-उ0नि0 राज किशोर थाना सुजौली बहराइच 

2-का0 प्रमोद कुमार यादव थाना सुजौली बहराइच 

3- का0 रघूवीर प्रसाद थाना सुजौली बहराइच

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top