लखनऊ, 28 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंजप्रथम कैम्पसकी प्रतिभाशालीछात्राओं सर्वग्यसागर सिंहएवं आराध्यानारायण ने 17वीं जूनियरयूपी स्टेटरोल बॉलचैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जितकर लखनऊका नामगौरवान्वित किया है। यह चैम्पियनशिपयूपी रोलबॉल स्पोर्टसएसोसिएशन केतत्वावधान में गाजियाबाद में आयोजितहुई, जिसमेंप्रदेश केविभिन्न विद्यालयोंसे भारीसंख्या मेंछात्र खिलाड़ियोंने प्रतिभागकिया। इसचैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा केबीच सी.एम.एस. की इनप्रतिभाशाली छात्राओं ने रोलर कन्ट्रोलक्षमता काशानदार प्रदर्शनकिया एवंअपनी खेलप्रतिभा, तकनीककौशल, चुस्ती-फूर्ती वदमखम केबलबूते गोल्डमेडल अर्जितकर राष्ट्रीयव अन्तर्राष्ट्रीयस्तर परअपनी पहचानबनाने केसंकेत दियेहै। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडनने इनप्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्यकी कामनाकी है।सी.एम.एस. छात्र नसिर्फ शैक्षिकक्षेत्र मेंअपितु खेलोंव समाजके अन्यबहुतेरे क्षेत्रोंमें भीविद्यालय कानाम राष्ट्रीयव अन्तर्राष्ट्रीयस्तर पररोशन कररहे हैंक्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रोंके बौद्धिकविकास केसाथ उन्हेंखेलों वअन्य सामाजिकक्षेत्रों के लिए भी विशेषरूप सेतैयार करनेमें पूरेमनोयोग सेसंलग्न है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।