होम सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी ने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति

राज्यउत्तर प्रदेश

सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी ने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति

सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी ने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति

सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी ने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति

लखनऊ, 1 अप्रैल। पूर्व विधायक एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं उनकी पत्नी डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा बेवसाइट www.jagdishgandhiforworldhappiness.org पर कर दी है। घोषित सम्पत्ति के अनुसार इन दोनों के पास कुल मिलाकर रू. 17,87,927/- (सत्तरह लाख सतासी हजार नौ सौ सत्ताइस रूपये) की सम्पत्ति है। डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने घोषित किया है कि उनके पास अचल सम्पत्ति के रूप में कुछ भी नहीं है। वे विगत 63 वर्षों से किराये पर रह रहे हैं। उनके पास अपना कोई व्यक्तिगत मकान नहीं है और न ही किसी प्रकार की जमीन व प्रापर्टी आदि है। किसी भी बैंक में उनका कोई फिक्स्ड डिपाजिट और लॉकर नहीं है और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी अथवा किसी प्रकार के आभूषण हैं। इसके अलावा, किसी भी बैंक में उनके नाम पर कोई चालू खाता (करेन्ट एकाउन्ट) नहीं है।

                आप दोनों प्रख्यात शिक्षाविदों ने घोषणा की है कि निम्न वर्णित सम्पत्तियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी अन्य व्यक्तिगत सम्पत्ति उनके पास इस संसार में नहीं है।

                इन दोनों के चार बचत बैंक खाते (1) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581190 में रूपये 1,265.40/-, (2) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296592678 में रूपये 1,69,946.96/- (3) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581032 मे रूपये 4,81,684.34/- (4) यस बैंक लि. के बचत बैंक खाता 001890700003782 में रूपये 52,381,33/- है। उपरोक्त इन चार बचत बैंक खातों में कुल रूपये 7,05,278.03/- है। इसके अलावा, आप दोनों के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, शेयर्स एवं नगद मिलाकर कुल रू. 10,82,649/- की चल सम्पत्ति है। इस आप दोनों के पास कुल मिलाकर रू. 17,87,927/- की सम्पत्ति है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top