होम 19 से 509 रुपए तक, जियो के बेस्ट प्लान्स

मोबाइल्स

19 से 509 रुपए तक, जियो के बेस्ट प्लान्स

रिलायंस जियो में अब नए प्लान 19 रुपए से 509 रुपए तक हैं।

19 से 509 रुपए तक, जियो के बेस्ट प्लान्स

भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में फिलहाल रिलायंस जियो का दबदबा है। कंपनी यूज़र्स के लिए जहां बेहद मामूली दामों में सेवाएं ला रही है वहीं अन्य टेलिकॉम को अपनी ऊँगली पर नचा रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जैसे ही जियो कोई नया प्लान पेश करती है अन्य कंपनियां भी उसी की देखा देखी जियो को टक्कर देने के लिए नया प्लान पेश कर देती है।रिलायंस जियो का फ्री डाटा यूज़र्स ने काफी समय इस्तेमाल किया है। अब कंपनी की सेवाएं फ्री नहीं रहीं अपनी सेवाओं के लिए जियो अब चार्ज कर रही है। हालाँकि यदि अन्य से मुकाबला करें तो ये चार्ज भी फ्री से कुछ कम नहीं। रिलायंस जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए काफी आकर्षक प्लान पेश किए हैं। प्राइम मेंबर्स के लिए जियो का धन धना धन प्लान भी पेश हुआ था। नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी जियो के काफी प्लान हैं जिनमें 19 से 509 रुपए तक जियो के बेस्ट प्लान्स हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top