होम JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स ले सकेंगे ‘इमरजेंसी डाटा लोन’, जाने डाटा लोन लेने का तरीका

युवातकनीकी

JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स ले सकेंगे ‘इमरजेंसी डाटा लोन’, जाने डाटा लोन लेने का तरीका

JIO लेकर आया है आपने यूजर्स के लिए शानदार सर्विस,जिसमें डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स ले सकेंगे ‘इमरजेंसी डाटा लोन’,और उसका पेमेंट वे बाद में कर सकते हैं|

JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स ले सकेंगे ‘इमरजेंसी डाटा लोन’, जाने डाटा लोन लेने का तरीका

JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स ले सकेंगे ‘इमरजेंसी डाटा लोन’, जाने डाटा लोन लेने का तरीका 

JIO लेकर आया है अपने यूजर्स के लिए शानदार सर्विस, जिसमें डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स ले सकेंगे ‘इमरजेंसी डाटा लोन’,और उसका पेमेंट वे बाद में कर सकते हैं|

JIO Recharge Now and Pay Later:  रिलायंस जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक शानदार सर्विस,लाने की की कोशिश करता रहता है। अगर आप भी एक Jio यूजर हैं तो आपके के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, Reliance jio ने अपनी एक नई शानदार सर्विस को पेश किया है। जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स इंस्टेंट मोबाइल डेटा लोन (Mobile Data loan) पा सकते हैं और उसका पेमेंट वे बाद में कर सकते हैं| इस सर्विस का नाम है 'Emergency Data Loan'

क्या है “रिचार्ज नाउ एंड पे लेटर” सर्विस? 

देश में पहली बार किसी दूरसंचार कंपनी ने डाटा-लोन की सुविधा शुरू की है। “रिचार्ज नाऊ एंड पे लेटर” की तर्ज पर पहले ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से डाटा लोन ले सकेगा और बाद में उसे चुकाना होगा। डाटा-लोन लेने के लिए जरूरी शर्त यह है कि ग्राहक के पास कोई एक्टिव प्लान होना चाहिए। डाटा-लोन पैक की वैलिडिटी तब तक रहेगी जबतक यूजर्स का मौजूदा प्लान एक्टिव रहेगा। यानी अगर ग्राहक 5 पैक डाटा-लोन लेता है तो उसकी वैलिडिटी तब तक रहेगी जब तक ग्राहक का बेस प्लान एक्टिव रहेगा। 

कितना डाटा-लोन ले सकतें हैं यूजर्स? 

जानकारी के मुताबिक, डाटा-लोन 1gb पैक में उपलब्ध होंगे। डाटा लोन पैक 11 रू प्रति पैक यानी 11रू प्रति जीबी की कीमत पर यूजर्स को मिलेंगे। प्रत्येक यूजर्स कुल 5 पैक यानी 5 gb तक डाटा-लोन ले सकता है। 

कंपनी कहना है कि बहुत से प्रीपेड कनेक्शन यूज करने वाले ग्राहक डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद अलग-अलग कारणों से तुरंत डाटा टॉप-अप नही करा पाते, इस वजह से वे उस खास दिन हाई स्पीड डाटा (High-Speed Data) से महरूम रह जाते हैं। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब JIO ने 1gb पैक में डाटा-लोन देना शुरू किया है। 

'इमरजेंसी डाटा-लोन लेने का तरीका-

सबसे पहले MyJio ऐप खोलें और पेज के ऊपर बाईं ओर 'मेन्यू' पर जाएं । 

मोबाइल सेवाओं के तहत 'इमरजेंसी डाटा लोन' चुनें । 

'इमरजेंसी डाटा लोन' बैनर पर क्लिक करें 'गेट इमरजेंसी डाटा' का विकल्प चुनें । 

'इमरजेंसी डाटा लोन' लेने के लिए ‘एक्टिवेट नाऊ’ पर क्लिक करें। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top