होम SBI के खाताधारकों के लिए खुश्खबरी 2 लाख रुपये मिल रहा मुफ्त में, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ?

समाचारदेश

SBI के खाताधारकों के लिए खुश्खबरी 2 लाख रुपये मिल रहा मुफ्त में, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ?

SBI के खाताधारकों के लिए खुश्खबरी हैं क्योकि SBI अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस (Free insurance) दे रहा है।

SBI के खाताधारकों के लिए खुश्खबरी  2 लाख रुपये मिल रहा मुफ्त में, जानें कैसे  उठाएं इसका लाभ?

 

SBI के खाताधारकों के लिए खुश्खबरी :-

SBI के खाताधारकों के लिए खुश्खबरी हैं क्योकि SBI अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस (Free insurance) दे रहा है। आपको बता दें कि बैंक, यह सुविधा जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) के खाताधारकों को दे रही है। जिन ग्राहकों के पास रुपे (RuPay)डेबिट कार्ड हैं, SBI उन्ही ग्राहको को यह सुविधा दे रही है।

 

जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) खाताधारक को 2 लाख रुपये मिल रहा मुफ्त में :-

 

SBI 2 लाख रुपये तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देता है। RuPay डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहको को मृत्यु बीमा, खरीद सुरक्षा कवर और अन्य लाभ मिलते हैं। जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) खाताधारक मुफ्त इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।

2014 में शुरू हुई थी ये योजना :-

बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Scheme) साल 2014 में शुरू हुई थी। ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है। कोई भी व्यक्ति अपने ग्राहक को जानिए (KYC) डॉक्यूमेंट देकर ऑनलाइन जन धन खाता खोल सकता है।

ट्रांसफर करने का भी है विकल्प :-

बेसिक सेविंग अकाउंट (Savings Account) को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी है। जिनके पास Jan Dhan Accouts हैं, उन्हें बैंक से RuPay PMJDY कार्ड मिलता है. 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी। 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा।

जानें कैसे उठाएं इसका लाभ?:-

बता दें कि इस योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भारत के बाहर हुई घटना भी कवर होती है। आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी कार्डधारक या कानूनी उत्तराधिकारी के खाते में नॉमिनी बन सकता है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top