होम PNB Fraud Case: घोटाले के लिए प्रबंधन और ऑडिटर्स जिम्मेदार : वित्त मंत्री अरुण जेटली

देश

PNB Fraud Case: घोटाले के लिए प्रबंधन और ऑडिटर्स जिम्मेदार : वित्त मंत्री अरुण जेटली

PNB Fraud Case: घोटाले के लिए प्रबंधन और ऑडिटर्स जिम्मेदार : वित्त मंत्री अरुण जेटली

PNB Fraud Case: घोटाले के लिए प्रबंधन और ऑडिटर्स जिम्मेदार : वित्त मंत्री अरुण जेटली

पीएनबी में हुए 11 हजार करोड़ के धोखाधड़ी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बयान में कहा कि इस घोटाले के लिए ऑडिटर्स और बैंक प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया   । जेटली ने सीधे शब्दों में कहा कि ऑडिटर्स और प्रबंधन की विफलता के कारण इतना बड़ा घोटाला हुआ है। 

जेटली ने कहा कि ‘6 साल की ऑडिट में यह घोटाला क्यों सामने नहीं आया, इसको लेकर ऑडिट से पूछताछ की जाएगी।’ जेटली ने तीखे स्वर में कहा कि बैंकों में ऑडिट करने वालों को अपने आप से पूछना चाहिए कि वे अनियमिताओं को क्यों नहीं पकड़ पाए। इसके साथ ही बैंकों का प्रबंध तंत्र यह पता करने में विफल रहा है कि उनके बीच से कौन गड़बड़ी कर रहा है। प्रबंध तंत अपनी जिम्मेदारी पर खरा नहीं उतरा है। अरुण जेटली ने कहा कि निगरानी एजेंसियों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे मामलों को शुरुआत में ही पकड़ा जाए और यह दोबारा न हों। वित्त मंत्री ने आशवस्त किया कि बैंकों के साथ घोटाला और धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घोटाले को लेकर जेटली ने कहा कि सुरक्षा का अतिरिक्त कवच बनाने के बारे में सोचना चाहिए।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top