होम देश के 400 स्टेशनों पर रिजर्वेशन चार्ट चिपकाने का कार्य बंद किया जाए : भारतीय रेलवे

देश

देश के 400 स्टेशनों पर रिजर्वेशन चार्ट चिपकाने का कार्य बंद किया जाए : भारतीय रेलवे

देश के 400 स्टेशनों पर रिजर्वेशन चार्ट चिपकाने का कार्य बंद किया जाए : भारतीय रेलवे

 देश के 400 स्टेशनों पर रिजर्वेशन चार्ट चिपकाने का कार्य बंद किया जाए : भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि ए, ए-वन और बी कैटिगरी के रेलवे स्टेशनों पर रिजर्वेशन चार्ट अब नहीं लगेगा। अब ट्रेन के रवाना होने से पहले रिजर्वेशन चार्ट से जरिए नहीं, बल्कि प्लाज्मा स्क्रीन के जरिए ही यात्री अपना नाम देख सकेंगे। ये नई व्यवस्था एक मार्च से लागू की जाएगी।

रेलवे द्वारा जारी किए अपने आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस प्रयोग को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन समेत देश के अलग-अलग शहरों में छह स्टेशनों पर किया गाय, इसके बाद रेलवे ने ये फैसला किया कि अब देश के 400 स्टेशनों पर चार्ट चिपकाने का कार्य बंद किया जाए। चार्ट न चिपकाने के बारे में रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि इससे कागज तो बचेगा ही, साथ ही कोच भी गंदे नहीं होंगे। इससे बड़ी समस्या से भी छुटकारा मिलेगा क्योंकि कई बार स्टेशन पर यात्री चार्ट को फाड़ देते थे, जिससे दूसरे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इन सभी मुसीबतों से छुटकारा मिल जाएगा। चार्ज की जगह अब स्टेशनों पर अत्याधुनिक प्लाज्मा स्क्रीन लगेगी, जिसपर यात्रियों के कोच और सीट नंबर आते रहेंगे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top