अक्सर कुछ कारणों की वजह से हम अपने ज़िंदगी में कई बार विश्वासघात का सामना करना पड़ता है, विश्वासघात इन्सान की आत्मा को अंदर से तोड़कर रख देता है और हम चाहकर भी किसी पर वही विश्वास नहीं कर पाते हैं, क्योंकि हमारे मन हमेशा धोखा होने का डर बैठ जाता है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे बाते बताएँगे जिनको आजमाने से आपको जीवन में किसी भी प्रकार के धोखे का सामना नहीं करना पड़ेगा और सफलता आपका दरवाजा बार बार खटकायेगी |
1. आप कभी भी कहीं भी बैठे तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी पीठ कभी भी दरवाजे अथवा खिड़की की तरफ न हो, क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार- ऐसे बैठने से विश्वासघात की संभावना जन्म लेती है |
2. आप हमेशा इस बात का जरूर ध्यान रखे कि घर अथवा कार्यालय की उत्तर दिशा वाली दीवार पर एक नीला प्रकाश देने वाला बल्ब लगाएं अथवा नीले रंग का पेंट हो, अपने करियर में सफलता के लिए फेंगशुई में इसे अत्यंत प्रभावशाली तरीका माना गया है.
3. अगर आप कभी भी लेनदेन या व्यावसायिक सौदे मोबाइल या टेलीफोन के माध्यम से करते हैं तो सफलता हासिल करने के लिए टेलीफोन या मोबाइल पर तीन चीनी सिक्कों को परस्पर में लाल रिबन से बांधकर टेलीफोन एवं मोबाइल से चिपका दें, ऐसा करने से टेलीफोन अथवा मोबाइल ऊर्जावान हो जायेगा |
4. पढ़ाई की मेज, दुकान या कार्यालय की मेज के उत्तरी कोने पर धातु की एक प्लेट में, धातु से ही निर्मित एक कछुआ रखें एवं इस प्लेट में प्रतिदिन स्वच्छ पानी भरें, कॅरियर में प्रगति हेतु यह प्रभावी उपाय है |
5. वास्तुशास्त्र के अनुसार- पढ़ाई की मेज, दुकान एवं कार्यालय की मेज पर बैठते समय पीठ के पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए. इस दीवार पर पर्वतों का एक चित्र लगा होने से आत्मविश्वास बढ़ता है किन्तु चित्र में बरसात, झरना एवं नदी आदि का चित्र कदापि नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे आर्थिक कठिनाइयों में वृद्धि होती है. यही नहीं चित्र में पर्वत की चोटी की आकृति जितनी कम नुकीली यानी जितनी अधिक गोलाकार होगी उतना ही ज्यादा अच्छा रहेगा |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।