होम हज़रत क़ासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स की जोरदार तैयारियां शुरू

राज्यउत्तर प्रदेश

हज़रत क़ासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स की जोरदार तैयारियां शुरू

हज़रत क़ासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स की जोरदार तैयारियां शुरू

हज़रत क़ासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स  की जोरदार तैयारियां शुरू

लखनऊ : दरगाह हज़रत क़ासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह ,दिलकुशा गार्डन विलायती बाग, कैंट, लखनऊ में दरगाह  कमेटी  की बैठक  दरगाह कमेटी के संरक्षक व सज्जादा नशीन जुबैर अहमद खान की अध्यक्षता में हुई।  उक्त बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों / कार्यकारणी सदस्य व सामान्य सदस्यों को बताया कि  प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष दरगाह शरीफ का सालाना उर्स मुबारक      दि0 29, 30, 31, अगस्त 2023  को मनाया जायेगा  , जिसमें विगत वर्षो में किये जा रहे कार्यक्रम ही  किये जायेंगे।  उर्स सम्बंधित सभी तैयारियों को अतिशीघ्र  पूरा करवाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों / सदस्यों का आवाहन किया गया तथा उर्स सम्बंधित तैयारियों के सिलसिले में जिला प्रशाशन , ऊ0 प्र0  शासन तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उर्स मुबारक  सफल बनाने हेतु पत्र भेजे जा रहे है।  
          बैठक के  समापन में दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन जुबैर अहमद खान ने कहा कि उर्स के अवसर पर सभी जायरीनों के लिए काल व वाहट्एप हेल्पलाइन नंबर 9335242288 जारी किया गया है जायरीन मोबाइल पर उर्स की जानकारी व सुझाव तथा शिकायत दे सकते है उर्स में दुआओं का दौर चलता रहेगा। क्योंकि कासिम बाबा की दरगाह हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इसमें सभी धर्म जाति  के लोगो की मुरादें (मनोकामना) पूरी होती है। सालाना उर्स में लाखों की तादाद में ज़ायरीनों का आना निश्चित है, उनके रहने, खाने, नहाने, व् वज़ू  एवं सुलभ शौचालय का विशेष प्रबंध सभी को मिलजुल कर करना है ।  बैठक में दरगाह कमेटी के पदाधिकारी -  संतोष कुमार वर्मा, इज़हार अहमद, रवि गुप्ता, बृजेश श्रीवास्तव, मो0 नईम, प्रवीण कुमार मिश्रा, जे0पी0 यादव, जुनेद अहमद , एजाज़ अहमद, आदि पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।  उर्स सम्बंधित समस्त जानकारी दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन ज़ुबैर अहमद खान ने दी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top