होम हजरत कासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स दिनांक 29, 30 व 31 अगस्त 2023 को तैयारिया ज़ोरोपर

राज्यउत्तर प्रदेश

हजरत कासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स दिनांक 29, 30 व 31 अगस्त 2023 को तैयारिया ज़ोरोपर

हजरत कासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स दिनांक 29, 30 व 31 अगस्त 2023 को तैयारिया ज़ोरोपर

हजरत कासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स दिनांक 29, 30 व 31 अगस्त 2023 को तैयारिया ज़ोरोपर

लखनऊ, 23 अगस्त। हजरत शहीद कासिम बाबा सेवा समिति दिलकुशा गार्डन, विलायती बाग कैन्ट, लखनऊ में सेवा समिति के कार्यालय में आपात कार्यकारिणी की बैठक में दरगाह के सज्जादा नशीन जुबैर अहमद खान की अध्यक्षता में हुई। उक्त बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों / कार्यकारिणी सदस्य द्वारा प्रति वर्ष की भांति सालाना उर्स मुबारक दरगाह हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैक का दिनांक 29, 30 व 31 अगस्त 2023 से मनाये जाने के सम्बन्ध में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि सालाना उर्स मुबारक तीन दिनों तक मनाया जायेगा, जिसमें विगत वर्षों के अलावा अन्य और भी विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगें जायरीनों के लिए दरगाह कमेटी द्वारा हेल्प लाईन मोबाईल नम्बर- 9335242288 जारी किया गया है, उर्स मुबारक सम्बंधित जानकारी कॉल व वाहट्एप से ले सकते हैं। उर्स सम्बन्धी सभी तैयारियों को अतिशीघ्र पूरा करवाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों / सदस्यों का आह्वान किया तथा कहा कि उर्स मुबारक के अवसर पर दिनांक 29.08.2023 को "मिलाद-शरीफ" मगरिब की नमाज के बाद होगा, जिससे मौलानाओं को मिलाद में शिरकत करने के लिए दावतनामा भेजा जा रहा है तथा बाद नमाज इशा सरकारी चादर चढ़ायी जायेगी। उसके बाद नातिया मुशायरा होगा। दिनांक 30.08.2023 को महफिले शमा विशेष कव्वाली प्रोग्राम एवं दिनांक 31.08.2023 महफिले शमा नातिया कव्वाली प्रोग्राम होगा। जिसमें प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री / राज्य मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी गणों व कव्वाल पार्टी को विशेष रूप से आमन्त्रित कर दिया गया है। सभी की सालाना उर्स में पहुंचने की पूर्ण सम्भावना है। जिसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विशेष रूप से तैयार रहना होगा। बैठक के समापन में जुबैर अहमद खान ने कहा कि सालाना उर्स मुबारक में हजारों की तादाद में जायरीनों का आना निश्चित है, उनके रहने, नहाने, खाने व वुजुखाने एवं सुलभ शौचालय आदि का विशेष प्रबन्ध सभी को मिल-जुल कर करना होगा। बैठक में दरगाह कमेटी के पदाधिकारी में मुख्य रूप से इजहार अहमद बृजेश श्रीवास्तव, जे०पी० यादव, प्रवीन कुमार मिश्रा, संतोष कुमार वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य जुनैद अहमद एजाज अहमद, भीम बहादुर गुरुगं, मो0 नईम आदि उपस्थित हुए उर्स सम्बन्धी समस्त जानकारी प्रेस को जुबैर अहमद खान सज्जादा नशीन व संरक्षक दरगाह कमेटी ने दी।बैठक का समापन दरगाह के सज्जादा नशीन जुबैर अहमद खान दरगाह कमेटी ने किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top