होम दिल धड़कता है तेरे नाम से, की शूटिंग हुई कंपलीट

राज्यउत्तर प्रदेश

दिल धड़कता है तेरे नाम से, की शूटिंग हुई कंपलीट

दिल धड़कता है तेरे नाम से, की शूटिंग हुई कंपलीट

दिल धड़कता है तेरे नाम से, की शूटिंग हुई  कंपलीट


 मुंबईया ,पटना के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी मिला अभिनय का  मौका
सुधीर सिन्हा ,प्रयागराज।  प्रयागराज के विभिन्न अंचलों में साईं नाथ इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माणाधीन फीचर फ़िल्म दिल धड़कता है तेरे नाम से की अधिकांश इंडोर शूटिंग  और आउट डोर शूटिंग प्रयागराज में कंपलीट हो गई। पोस्ट प्रोडक्शन के बाद नवंबर तक फिल्म पर्दे पर आने की संभावना है।इस एक्शन ड्रामा फैमली फिल्म में दिखेगा कि अहंकार कितना बदनसीब होता है,जिसको पाने के बाद अक्सर लोग अपनी को ही भूल जाते है।जीवन में ये। देखना महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हमारे आगे पीछे है बल्कि ये देखना जरूरी है की कौन हमारे साथ है और सबसे बड़ी बात ये है कि हम स्वयं किसके साथ संबंध रखना चाहते हैं।कहानी में एक मध्यम वर्गीय परिवार के मुखिया मोहन (अनिल श्रीवास्तव) और इनकी धर्मपत्नी मीरा( हरप्रीत कौर)अपनी दोनो संतान अभिषेक( बब्बन यादव)और मीनाक्षी( बेबी नंदनी)के साथ हंसी खुशी जीवन व्यतीत करते हैं।इनकी चाहत होती है की इनके बच्चे खासकर अभिषेक पढ़ लिख कर उनसे भी बेहतर जीवन जिएं,इसके लिए मोहन भी अपने ऑफिस में जी तोड़ मेहनत करता है और अपने लडके की हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं।वहीं बचपन में खेल के दौरान छोटी सी टकराहट किसी के दिल में शोला बनकर उभरती है और आगे चलकर ये ज्वाला का रूप अख्तियार कर लेती है।आशीष (राम सिंह)और सोनिया( कोमल झा)मिलकर अभिषेक को बर्बाद करने का प्लान बनाते हैंऔर अंत में ये अपने मकसद में कमियाब भी ही जाते हैं और एक दिन अभिषेक भी इनके बिछाए जाल में फंस जाता है ,आशीष के अन्य साथी वीरु, राका और टोनी भी अभिषेक को अपने जल में फंसा कर उसे नसे का गुलाम बना देते हैं वहीं दूसरी ओर सोनिया के प्यार में अंधे हो चुके अभिषेक को इस बात का आभास भी नहीं होता है की वो इनके बिछाए जाल में फंस कर उलझता जा रहा है उधर मोहन भी सेवानिवृत्त हो कर अपने बेटे की कमाई पर पूरे परिवार का खर्चा चलाने लगते हैं परंतु नशे के आदि हो चुका अभिषेक भी अपनी मेहनत की कमाई को इनपर न्योछावर करता रहता है इसके कारण इसका खुद का परिवार भी अंधकारमय हो जाता है वहीं इसे सही रास्ते पर मोहन इसका रिश्ता इंस्पेक्टर बुलबुल बाजपेई ( सुधीर सिन्हा) की बेटी कृति( पंछी पटेल ) से कर देते हैं,परंतु सोनिया के प्यार में अंधे हो चुके अभिषेक पर इसका कोई प्रभाव  नहीं पड़ता है और अपनी ब्याहता को छोड़कर ये सोनिया के आगोश में ही समाया रहता है वही ये देख कृति भी अपने प्यार को पाने के लिए  अपना सबकुछ दांव पर लगाकर ,ईश्वर को याद करके पूजा पाठ करती है।अभिषेक से एक दिन पीछा छुड़ाने और उसकी जिंदगी को ख़त्म करने के लिए सोनिया अभिषेक से लाखों रुपयों को झूठ बोलकर  उसे मौत की नींद सुलाने के लिए सुनसान जगह पर बुलाती है।अभिषेक इस बात से अनजान होकर चुपचाप घर से रुपयों को चुरा कर  सोनिया के बताए स्थान पर ले जाता है जहां गुंडे उसे घेर कर मारपीट करते हैं और रूपयो का बैग छीनकर फरार हो जाते है।इसी बीच अभिषेक को जब अपनी बर्बादी और सोनिया की गद्दारी का एहसास होता है तो वो उसी के ठिकाने पर जाकर सोनिया को ललकारते हुवे उसके भाई और सभी गुंडों को गुस्से में पीट पीट कर अधमरा कर के सोनिया को भी जमकर कूट कर अपने फादर इन लॉ इंस्पेक्टर बुलबुल बाजपेई( सुधीर सिन्हा) को फोन करके वही बुला लेता है सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लेकर जेल की सलाखों के पीछे धकेल देते है। समाज को सुखद संदेश देती फिल्म के कहानी के अंत में कृति का प्यार भारी पड़ जाता है ।कृति फरेबी लड़की और उसके गैंग से ही नहीं बल्कि नशे के आदि हो चुके अभिषेक को भी सही रास्ते पर लाने में कामयाब हो जाती है वहीं बिखरने के कगार पर जा पहुंचा मोहन का परिवार फिर से एकता के सूत्र में बंध कर समाज को सुखद संदेश प्रदान करता है।कुछ ऐसी ही कहानी है   सांई नाथ इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माणाधीन फीचर फिल्म "दिल धड़कता है तेरे नाम से "।इस एक्शन फैमली ड्रामा फिल्म का स्क्रीन प्ले और संवाद सुधीर सिन्हा के हैं जबकी स्टोरी आइडिया बब्बन यादव का है।तीन गाने वाली इस फिल्म के गीत परवाना इलाहाबादी ने लिखे हैं,संगीतकार अफसर अली, स्वर से सजाया है सोनाली दत्ता,विनीत सिंह,अफसर अली, गुल सक्सेना, हरमान नाजिम अली,साउंड रिकार्डिंग जी इंटरटेनमेंट स्टूडियो ,मुंबई,।फिल्म के निर्देशक हैं सुधीर सिन्हा और संजय अस्थाना,मेकअप आर्टिस्ट संजय चौधरी,अभिजीत चौधरी वा सुषमा श्रीवास्तव, डीओपी मनोज गोस्वामीl मुख्य कलाकारो में अनिल श्रीवास्तव,हरप्रीत कौर,बब्बन यादव,राम सिंह, पंछी पटेल,कोमल झा,सुधीर सिन्हा,जेपी सिंह ,नंदिनी श्रीवास्तव के साथ ही प्रयागराज के स्थानीय कलाकारों को फिल्म में अभिनय करने का मौका प्रदान किया गया है।फिल्म की प्रोड्यूसर श्रीमती अंजना श्रीवास्तव है बकौल अंजना श्रीवास्तव फिल्म अक्तूबर या नवंबर में थियेटर में रिलीज  होने की संभावना है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top