होम बांट रहे तिरंगा, बढ़ रहा देशभक्ति का जुनून

राज्यउत्तर प्रदेश

बांट रहे तिरंगा, बढ़ रहा देशभक्ति का जुनून

बांट रहे तिरंगा, बढ़ रहा देशभक्ति का जुनून

 बांट रहे तिरंगा, बढ़ रहा देशभक्ति का जुनून

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरा देश 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए पूरे देश से आग्रह किया है कि इस दौरान लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेशनल फ्लैग की प्रोफाइल फोटो लगा लें. इसी के साथ पीएम मोदी ने लोगों से 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक ऑफिस और घरों में तिरंगा फहराने को भी कहा है।  75वें वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी  जगह तिरंगा वितरण हो रहा है इसी क्रम मे मंडलायुक्त  के कुशल नेतृत्व एवम्  उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण, महोदय के मार्गदर्शन में तथा अधिशाषी अभियंता जोन 5  के श्री के के  बसला जी की देखरेख में लखनऊ विकास प्राधिकरण परिवर्तन, जोन 5 के अवर अभियंता राजीव श्रीवास्तव  तथा उनके टीम के सदस्यों द्वारा जानकीपुरम विस्तार में लखनऊ जन विकास महासभा, जानकीपुरम विस्तार एव सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के सहयोग से सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार के सम्मानित निवासियों को  आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा का वितरण एस के तिवारी अध्यक्ष, सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण करें एवं *उपाध्यक्ष लखनऊ जन विकास महासभा जानकीपुरम विस्तार लखनऊ द्वारा  एवं लखनऊ जन विकास महासभा के सम्मानित सदस्यों एवं सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के जुझारू सदस्यों श्री बनारसी मिश्रा श्री दिनेश चंद्र श्रीवास्तव श्री अजय मौरया श्री राजीव गुप्ता ,राम तिवारी महासचिव , आदर्श श्रीवास्तव जनसंपर्क अधिकारी एवं अन्य निवासियों श्री सुशील त्रिपाठी के  द्वारा सेक्टर 3 के भवन संख्या 3/463.मे किया गया, जिसके अंतर्गत सेक्टर 3 के प्रत्येक घर के निवासियों एवं बच्चों में तिरंगा का वितरण देखने में उत्साह का अभूतपूर्व आनंद दिखाई दिखा। इस अवसर पर यह अपील भी की गई की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।  प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सभी को हर घर में तिरंगा लगाना है।  कोई भी घर छूटे नहीं. इस मुहिम के जरिए 130 करोड़ भारतीयों को एक सूत्र में पिरोना है। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top