
अमेठी :अमेठी जिले के में ग्राम रानीपुर, जामो बलाॅक मे विगत 1 फरवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का ब्रह्मभोज एवं प्रसाद वितरण होने के साथ 10 फरवरी 2023 रात्रि को समाप्ति हो गई । उपरोक्त अवसर पर आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बहुत ही सुंदर-सुंदर झाँकियों का चित्रण माता देवकी एवं सुदामा तथा भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर श्री कृष्ण रूकमणि विवाह एवं कन्हैया तथा सुदामा चरित्र के भावपूर्ण मिलन को बहुत ही रमणीय तरीके से व वृन्दावन की भाँति फूलों से होली के दृश्य को खेलकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ग्राम-रानीपुर के एवं ग्राम-कटारी सहित अन्य दूर-दराज गाँवों के भक्तजनों ने भी अपने पूरे परिवार सहित एवं अपने इष्ट मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना बहुमूल्य कीमती समय निकालकर पवित्र अनुष्ठान में उपरोक्त स्थल पर पहुँचने के पश्चात हजारों की संख्या में ब्रह्मभोज एवं प्रसाद वितरण होकर सम्पन्न हुआ। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। हवन-यज्ञ से जहाँ एक तरफ वातावरण व वायुमंडल शुद्ध होता है वही व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है, साथ ही व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है।श्रीमद् भागवत कथा से श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है।
श्रीमद् भागवत कथा और अनुष्ठान के समापन के बाद अंतिम दिन दिनाक 10 फरवरी को ब्रम्हभोज एवं प्रीतिभोज का आयोजन साय काल 3ः00 बजे से देर रात्रि तक जारी रहा। इस अवसर पर ब्रह्मामण जनों की आरती उतार कर एवं तिलक लगाकर दक्षिणा प्रदान कर तथा शंख बजाकर कर्तल ध्वनि से ढोल-नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में माननीय विधायक श्री सुरेश पासी तथा अमेठी जिले के अपर जिलाधिकारी, वित्त वं राजस्व श्री अजीत प्रताप सिंह के साथ ही मुसाफिर खाना क्षेत्र के श्री दीक्षित जिलाधिकारी कार्यालय के वैयक्तिक सहायक बृजेन्द्र सिंह, गाजियाबाद से मल्टीनेशनल कम्पनी के वरिष्ठ प्रबंधक अवधेश तिवारी के साथ ही साथ नोयडा की मल्टीनेशनल कम्पनी के वरिष्ठ प्रबंधक श्रेयांश मिश्रा, विद्युत विभाग, जगदीशपुर क्षेत्र से सतीश चंद्र त्रिपाठी जगदीशपुर क्षेत्र के वरिष्ठ कांट्रैक्टर श्री नारायण तिवारी एवं नील कमल तिवारी एवं बृजेश शुक्ला, बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, सुल्तानपुर, रायबरेली एवं अमेठी जिले के वरिष्ठ काॅन्ट्रेक्टर एवं पेट्रोल पम्प व्यावसायी संदीप सिंह एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस जिले के बहुमुखी टाॅपर शोध छात्र मास्टर प्राजंल त्रिपाठी, कृषि व्यवसायी अमरनाथ त्रिपाठी व कृषि व्यवसायी विद्यानन्द पाण्डे व जगदीशपुर क्षेत्र के बहुमुखी छात्र श्रेयांश तिवारी तथा बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्राचार्य हरनारायण सिंह एवं वरिष्ठ प्राचार्य मनोदत्त मिश्रा, बाराबंकी जिले से बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मी नारायण मिश्र, कानपुर इण्टर कालेज के वरिष्ठ अध्यापक सत्य प्रकाश तिवारी तथा काटारी ग्राम सभा जिला-अमेठी के प्रधान प्रतिनिधि वरूण मिश्रा सहित श्री बृजेश तिवारी, श्री नीरज तिवारी, श्री शिव ओम तिवारी कु0 दीपा तिवारी, आदि एवं अन्य दूर-दराज क्षेत्रों से आये हुए लगभग 2000 अतिथियों ने ब्रह्मभोज का प्रसाद ग्रहण किया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।