-3217129837.jpeg)
पंजाब नेशनल बैंक में घोटाला होना ही था, क्योंकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार हैं। -एक मासूम भक्त
नरेंदर मोदी अगर 2014 के वादे पूरे नहीं किये हैं तो इसकी दोषी भी कांग्रेस है क्योंकि नरेंदर का जन्म कांग्रेस के शासन में हुवा था
इधर बैंक वाले छोटे छोटे खाताधारकों से उनका 'आधार' लिंक करवाने में इतने मशगूल हो गए कि एक हीरा व्यापारी नीरव मोदी एक बैंक (PNB) का आधार ही हिला कर भाग गया|
मोदी जी का सपना पूरा हुआ ......... PNB कैशलेस हुआ !!
देश में रहना है तो 2.5 लाख कमाई का हिसाब देना होगा, वरना 9000 और 11000 करोड़ लेकर आप देश छोड़ सकते हैं।
सरकार ने नीरव का आधार कार्ड रद्द कर दिया है अब उसके पास रुपये तो 11000 करोड़ होंगे लेकिन वो Jio का सिम नहीं ले पायेगा. इसे कहते है मास्टरस्ट्रोक.
और इसी बीच.. नीरव मोदी ने खुलासा किया है कि वो ...कई बार 14500 करोड़ वापस करने PNB गया..!! लेकिन उसे हर बार यें बोलकर भगा दिया गया कि "लंच टाइम है बाद में आना"
नोट में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई है,नीरव मोदी ज्यादा दूर तक भाग नही सकता
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।