
कौषल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देषानुसार दिनाॅक 16 जुलाई, 2019 को जन षिक्षण संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रषिक्षण केन्द्र मानसी, गनेषगंज,नाका,लखनऊ पर प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी तथा ब्यूटी प्रशिक्षण कार्यक्रम की 20 प्रतिभागियों के मध्य मेंहदी एप्लीकेशन बिशय पर कौषल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु0 दीपा प्रजापति,प्रियांशी राजपूत एवं वर्तिका गुप्ता को क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कौशल प्रतियोगिता मे ष ामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये गये। संस्थान के निदेषक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियो ंको सम्बोधित करते हुए बताया कि आज से हम सभी लोग स्वच्छता की षपथ लेते हुए इसे अपने दैनिक जीवन में उतारे और अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री पन्नालाल ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किये और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र की प्रभारी श्रीमती मुक्ता तिवारी ने किया। श्रीमती तिवारी ने अपने सम्बोधन से प्रतिभागियों को स्वच्छता की षपथ भी दिलाई और उन्हें काफी जागरूक भी किया। इस अवसर पर श्रीमती इफ्फत बानों एवं कु0 गरिमा सिंह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित थी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।