बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोरव द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा अवैध शराब विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आदेश के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) रवीन्द्र सिंह व पुलिस उपाधीक्षक अरुण चन्द्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र द्वारा थाना स्थानीय के पुलिस व थाना स्थानीय से अटैच पी0आर0वी0 को उच्चाधिकारी गण के आदेश निर्देश से अवगत कराते हुए अवैध शराब की विक्री पर रोकथाम हेतु दिये गये थे आदेश क्रम में दिनांक 23.01.2019 को पी0आर0वी0 1561 पर नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा अपने मोबाइल प्वाइन्ट बाबागंज से एक नफर अभियुक्त राम लखन पुत्र मोहन निवासी चिकनिया थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के कब्जे से 59 झिल्ली (59 लीटर) नाजायज शराब बरामद कर थाना स्थानीय को सौप दिया जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/19 धारा 60 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को निजी पी0आर0बान्ड पर रिहा किया गया । हिदायत किया गया कि भविष्य में ऐसा कृत्य न करें ।
गिरफ्तारी करने वाले टीम का विवरण -
1. आरक्षी चन्द्रशेखर पी0आर0पी0 1561 थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
2. होमगार्ड सतीश सिंह पी0आर0वी0 1561 थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।