होम एसर ने की आईकोनिया टैब 10 और आईकोनिया वन 10 टैबलेट की घोषणा

गैजेट्स न्यूज़

एसर ने की आईकोनिया टैब 10 और आईकोनिया वन 10 टैबलेट की घोषणा

ताईवान की इलेक्ट्रिक कंपनी एसर ने शुक्रवार को आईकोनिया टैब 10 और आईकोनिया वन 10 टैबलेट की घोषणा की, जिसे मुख्य रूप से प्रीमियम मल्टीमीडिया अनुभव के लिए डिजायन किए गए है।

एसर ने की आईकोनिया टैब 10 और आईकोनिया वन 10 टैबलेट  की घोषणा

ताईपे : ताईवान की इलेक्ट्रिक कंपनी एसर ने शुक्रवार को आईकोनिया टैब 10 और आईकोनिया वन 10 टैबलेट की घोषणा की, जिसे मुख्य रूप से प्रीमियम मल्टीमीडिया अनुभव के लिए डिजायन किए गए है। ये डिवाइस क्वैड-कोर के मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस हैं और एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इनकी बैटरी लाइफ 8 घंटे तक है। इकोनिया टैब 10 क्वांटम डॉटआइकोनिया वन 10 मल्टीविंडोज और क्विक एप स्विचिंग को सपोर्ट करता है, इस प्रकार डिवाइस की बदलने की योग्यता में वृद्धि करता है। तकनीक का डिस्प्ले है और इसका एसर मीडिया मास्टर प्रयोक्ताओं को अलग-अलग तरह के मूवीज और गानों की प्राथमिकताओं को तय करने की सुविधा देता है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top